विज्ञापन
This Article is From Jan 29, 2015

चुनाव के बाद आम आदमी पार्टी का समर्थन नहीं करेगी कांग्रेस : अजय माकन

चुनाव के बाद आम आदमी पार्टी का समर्थन नहीं करेगी कांग्रेस : अजय माकन
नई दिल्ली:

चुनाव से पहले ही चुनाव के बाद की स्थिति के बारे में सोचते हुए कांग्रेस पार्टी ने एक अहम ऐलान कर दिया है। वह यह है कि कांग्रेस पार्टी आम आदमी पार्टी को समर्थन नहीं देगी।

पिछली बार कांग्रेस के बाहरी समर्थन से आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में 49 दिन तक सरकार चलाई थी। इस बार कांग्रेस के प्रचार समिति के प्रमुख नेता अजय माकन का कहना है कि दिल्ली में अगर किसी को साफ़तौर पर बहुमत नहीं मिलता है तो ऐसे में कांग्रेस पार्टी, आम आदमी पार्टी को पिछली बार की तरह समर्थन नहीं करेगी। बल्कि वो नए सिरे से चुनाव कराए जाने के पक्ष में ही रहेगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अजय माकन, दिल्ली में चुनाव, दिल्ली विधानसभा चुनाव 2015, विधानसभा चुनाव 2015, Ajay Maken, Election In Delhi, Delhi Assembly Polls 2015, Assembly Polls 2015