कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण को लोकसभा चुनावों के लिए टिकट देने को लेकर हो रही आलोचनाओं को दरकिनार करते हुए आज कहा कि चव्हाण के चुनाव लड़ने पर रोक नहीं है।
आगामी लोकसभा चुनावों के लिए पार्टी का घोषणापत्र जारी करने के लिए आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सोनिया ने कहा कि चव्हाण को चुनाव लड़ाने का फैसला पार्टी की केन्द्रीय चुनाव समिति ने किया है। जहां तक हमें पता है कि चव्हाण के चुनाव लड़ने पर किसी कानून के तहत रोक नहीं है।
जब एक संवाददाता ने दोषी सांसदों और विधायकों को लेकर लाए गए अध्यादेश को फाड़े जाने और भ्रष्टाचार रोधी मुद्दे उठाने तथा चव्हाण, जिनका नाम आदर्श सोसाइटी घोटाले में आया था, को महाराष्ट्र के नांदेड से टिकट देने में विरोधाभास का जिक्र राहुल से किया तो सोनिया ने कहा, मैं इस सवाल का जवाब दूंगी और चव्हाण को चुनाव लड़ाने के बारे में उक्त बातें कहीं।
चव्हाण ने अपना नाम आदर्श हाउसिंग घोटाले में आने के बाद 2010 में मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। पिछले साल के अंत में जब राज्य सरकार ने इस घोटाले से जुडे चव्हाण को दोषी मानने वाली एक जांच रिपोर्ट को नामंजूर कर दिया था तो राहुल गांधी ने हस्तक्षेप कर राज्य मंत्रिपरिषद से फैसले पर पुनर्विचार को कहा था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं