विज्ञापन
This Article is From Mar 14, 2014

ओपिनियन पोल 2014 : एनडीए को 229 सीटें, तो यूपीए को 129 सीटें मिलने का अनुमान

ओपिनियन पोल 2014 : एनडीए को 229 सीटें, तो यूपीए को 129 सीटें मिलने का अनुमान
नई दिल्ली:

देश में चुनावी माहौल गर्म है। जल्द ही आम चुनाव होने वाले हैं और लोगों ने अपना मन बना लिया है या फिर मन बनाना शुरू कर दिया है कि वह किसे वोट देंगे... हंसा रिसर्च ने भारत के लोगों का सियासी नब्ज टटोलने के लिए देश का सबसे बड़ा ओपिनियन पोल किया है... हंसा रिसर्च ने करीब दो लाख लोगों से बातचीत कर यह पोल तैयार किया है।

सबसे बड़े ओपिनियन पोल 2014 में कल तक कुल 319 सीट पर राय जारी की गई थी। आज ओपिनियन पोल के दूसरा हिस्से में 154 लोकसभा सीटों के अनुमान जारी किया, जिसके मुताबिक, बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर सामने आएगी।

एनडीटीवी−हंसा रिसर्च के ओपिनियन पोल के मुताबिक, बीजेपी को 543 में से 195 और एनडीए को 229 सीटें मिलने का अनुमान है। वहीं कांग्रेस मुश्किल से सौ का आंकड़ा ही पार कर सकेगी और कांग्रेस की 106 के साथ यूपीए को 129 सीटें मिल सकती हैं। इसके अलावा वैकल्पिक मोर्चे और अन्य छोटी सियासी पार्टियों को कुल मिलाकर 185 सीटें मिलने के आसार दिख रहे हैं।


ओपीनियन पोल 2014 के अनुसार राज्यवार स्थिति पर एक नजर:

यूपी की 80 सीटों पर बीजेपी को भारी बढ़त की उम्मीद 40 (+30), बीएसपी 15 (-5), एसपी 13 (-10), कांग्रेस+आरएलडी 12 (-14)। यहां बीजेपी को 32% (+14) वोट की उम्मीद, बीएसपी 23% (-4), एसपी 17% (-6), कांग्रेस+आरएलडी 17 (-4)

पंजाब की कुल 13 सीटों पर कांग्रेस को 8 (0) सीट की उम्मीद, बीजेपी+ एसएडी को 5 (0) सीटें मिलने की उम्मीद। यहां कांग्रेस को 41% (-4), बीजेपी+एसएडी को 40% (-4), आप को 9% और बीएसपी को 5% (-1) वोट मिलने की उम्मीद।

असम की 14 80 सीटों पर कांग्रेस+ AUDF 13 (+5), बीजेपी को 0 (-4), एजीपी 0 (-1), अन्य 1 (0) सीटें मिलने की उम्मीद। यहां कांग्रेस+ AUDF को 36% वोट की उम्मीद, बीजेपी को 18%, एजीपी को 13% वोट।

ओडिशा की 21 सीटों पर बीजेडी 17 (+3), कांग्रेस 3 (-3), बीजेपी को 1 (+1), अन्य 0 (-1) सीटें मिलने की उम्मीद। यहां बीजेडी को 40% (+3), कांग्रेस 30% (-3), बीजेपी को 17% (0) वोट मिलने की उम्मीद।

सीमांध्र की 25 सीटों पर वाईएसआरसी को 15 (+15), कांग्रेस 1 (-20), बीजेपी+टीडीपी को 9 (+5) सीटें मिलने की उम्मीद। यहां वाईएसआरसी को 43%, कांग्रेस 14%, बीजेपी+टीडीपी को 37% वोट मिलने की उम्मीद।

तेलंगाना की 17 सीटों पर टीआरएस को 11 (+9), कांग्रेस 5 (-7), अन्य को 1 (-2) सीटें मिलने की उम्मीद। यहां टीआरएस को 33%, कांग्रेस 27%, बीजेपी को 15% वोट, टीडीपी 8% वोट मिलने की उम्मीद।

केरल की 20 सीटों पर यूडीएफ को 13 (-3) और एलडीएफ को 7 (+3) सीटें मिलने की उम्मीद है। यहां यूडीएफ को 46% (-4), एलडीएफ को 38% (0), और बीजेपी को 9% (+2) वोट मिलने की उम्मीद है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एनडीटीवी ओपिनियन पोल 2014, देश में चुनावी हाल, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, General Elections 2014, Lok Sabha Polls 2014, .NDTV India Opinion Poll
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com