देश का मूड भांपने और चुनाव नतीजों से पूर्व जनता तक संदेश देने के लिए देश का सबसे बड़ा एग्जिट पोल एनडीटीवी और हंसा रिसर्ज ग्रुप लेकर आया है। पोल के मुताबिक देशभर की 543 सीटों में से बीजेपी+ को पूर्ण बहुमत का पूर्वानुमान लगाया जा रहा है। एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी+ को 279, कांग्रेस+ को 103 और अन्य को 161 सीटों का पूर्वानुमान है।
आंध्रप्रदेश की 25 सीटों में से TDP+ को 13 सीटों का पूर्वानुमान, YSRC: 12, Cong को 0 सीट का पूर्वानुमान
तेलंगाना की 17 लोकसभा सीटों में से TRS को 11 सीटों का पूर्वानुमान, Cong+ को 3, TDP+ को 2 और MIM को 1 सीट मिलने का पूर्वानुमान
तमिलनाडु की 39 सीटों में से ADMK को 32 सीटों का पूर्वानुमान, DMK+ को 5, BJP+:2 और Cong को 0 सीट
मध्यप्रदेश की 29 सीटों में से BJP को 24 सीटों का पूर्वानुमान, Cong को 5 और BSP को 0 सीट मिलने का पूर्वानुमान
छत्तीसगढ़ की 11 सीटों में से BJP को 9 सीटों का पूर्वानुमान, Cong को 2
राजस्थान की 25 सीटों में से BJP को 21 सीटों का पूर्वानुमान, Cong को 3 और अन्य को 1 सीट
ओडिशा की 21 सीटों में से BJD को 13 सीटों का पूर्वानुमान, BJP को 5 और Cong को 3 सीट
महाराष्ट्र की 48 सीटों में से BJP+ को 34 सीटों का पूर्वानुमान, Cong+ को 13 और MNS को 1 सीट
कर्नाटक की 28 सीटों में से BJP को 16 सीटों का पूर्वानुमान, Cong को 10 और JDS को 2 सीट मिलने का पूर्वानुमान
केरल की 20 सीटों में से UDF को 10 सीटों और LDF को 10 सीटों का पूर्वानुमान
पश्चिम बंगाल की 42 सीटों में से TMC को 30 सीटों का पूर्वानुमान, Left को 7, Cong: 4 और BJP को 1 सीट
असम की 14 सीटों में से BJP को 6 सीटों का पूर्वानुमान, Cong+ को 6 और AUDF को 2 सीट मिलने का पूर्वानुमान
गुजरात की 26 सीटों में से BJP को 22 सीटों का पूर्वानुमान, Cong को 4
दिल्ली की 7 सीटों में से BJP को 5 सीटों का पूर्वानुमान, AAP को 2, Cong: 0
पंजाब की 13 सीटों में से Cong को 6 सीटों का पूर्वानुमान, SAD+ को 5 और AAP को 2 सीट
हरियाणा की 10 सीटों में से BJP+ को 7 सीटों का पूर्वानुमान,Cong को 2 और INLD को 1 सीट मिलने का पूर्वानुमान
झारखंड की 14 सीटों में से BJP को 12 सीटों का पूर्वानुमान, Cong+ को 1 और अन्य को 1 सीट
बिहार की 40 सीटों में से बीजेपी+ को 22, आरजेडी+ को 14, जेडीयू+4 सीटें मिलने का पूर्वानुमान
उत्तर प्रदेश की 80 सीटों में से बीजेपी+ को 56, सपा को 12, बीएसपी को 8 और कांग्रेस+ को 4 सीटें मिलने का पूर्वानुमान
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं