एनसीपी पर तीखा प्रहार करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि अगर शरद पवार के नेतृत्व वाली पार्टी फिर सत्ता में आई, तो इसकी 'भ्रष्ट गतिविधियों' में और बढ़ोतरी होगी।
मोदी ने कहा, "एनसीपी मूल रूप से भ्रष्ट है। पार्टी के गठन के बाद से कुछ भी नहीं बदला है... क्या आप जानते हैं कि उनकी घड़ी (चुनाव चिन्ह) का क्या मतलब है? उनकी घड़ी में 10 बजकर 10 मिनट दिखाया गया है, जिसका अर्थ यह है कि प्रत्येक 10 वर्ष बाद उनकी भ्रष्ट गतिविधियां 10 गुनी बढ़ जाती हैं।"
महाराष्ट्र के सोलापुर जिले के पंढरपुर में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, अगर उन्हें (एनसीपी) फिर चुनकर भेजा गया, तो उनका भ्रष्टाचार 15 गुना बढ़ जाएगा।
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि वह केंद्र में बैठकर देश के खजाने की रखवाली कर रहे हैं और किसी पंजे (कांग्रेस का चुनाव चिन्ह) को खजाने को नहीं छूने देंगे। उन्होंने कहा कि साल 2014 कांग्रेस और राज्य में एनसीपी के दौर की समाप्ति को दर्शाता है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं