विज्ञापन
This Article is From Oct 19, 2014

एनसीपी ने बीजेपी को बाहर से समर्थन देने की पेशकश की

एनसीपी ने बीजेपी को बाहर से समर्थन देने की पेशकश की
फाइल फोटो
मुंबई:

महाराष्ट्र के आश्चर्यजनक घटनाक्रम में राकांपा ने राज्य में 'स्थिरता और विकास के हित में' भाजपा को सरकार बनाने के लिए बाहर से समर्थन देने की आज पेशकश की।

राकांपा के वरिष्ठ नेता प्रफुल्ल पटेल ने संवाददाताओं से कहा, 'महाराष्ट्र की जनता ने किसी एक पार्टी को जनादेश नहीं दिया है। कोई भी पार्टी अपने बूते स्थिर सरकार बनाने की स्थिति में नहीं है। महाराष्ट्र के लोगों के हितों को ध्यान में रखते हुए हम महसूस करते हैं कि हमें ऐसी पार्टी को समर्थन देना चाहिए जो सरकार बना सकती हो। महाराष्ट्र को स्थिर सरकार की जरूरत है।'

पटेल ने कहा, 'भाजपा सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है और हम महसूस करते हैं कि हमें उसे बाहर से समर्थन देना चाहिए ताकि राज्य में स्थिरता और विकास के हित में वे सरकार बना सके।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
महाराष्ट्र विधानसभ चुनाव 2014, विधानसभा चुनाव 2014, महाराष्ट्र, एनसीपी, राकांपा, प्रफुल्ल पटेल, बीजेपी, Maharashtra, Maharashtra Assembly Election 2014, Assembly Elections 2014, BJP, NCP, Prafull Patel