नई दिल्ली:
बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी आज से 'भारत विजय रैली' कैंपेन की शुरुआत करने जा रहे हैं। जैसे-जैसे चुनाव पास आ रहे हैं, बीजेपी भी उसी तेजी के साथ प्रचार में जोर लगा रही है। इस अभियान के तहत मोदी देशभर में 185 रैली करेंगे।
मोदी ने दिन की शुरुआत मां वैष्णो देवी की यात्रा से की। वह आज तीन रैलियों को संबोधित करेंगे। शुरुआत जम्मू के कठुआ से होगी, इसके बाद मोदी यूपी के बुलंदशहर जाएंगे और फिर आखिर में शाम को दिल्ली में रैली को संबोधित करेंगे।
272 प्लस का लक्ष्य लेकर चल रहे मोदी की यह कोशिश है कि वह हर दिन दो या तीन रैलियों को संबोधित करें और इसी की शुरुआत आज से हो रही है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
नरेंद्र मोदी, भारत विजय रैली, दिल्ली में नरेंद्र मोदी, Naredra Modi, Bharat Vijay Rally, Narendra Modi In Delhi, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, Lok Sabha Polls 2014, General Elections 2014