कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं वित्तमंत्री पी चिदंबरम ने गुरुवार को कहा कि चुनाव आयोग द्वारा गलती करते पकड़े जाने पर मोदी को चुनाव आयोग को माफी भेज देनी चाहिए।
चिदंबरम ने यहां कांग्रेस मुख्यालय में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि जब कोई गलती करते पकड़ा जाता है तो सम्मानपूर्ण बात यह है कि माफी भेज दें। मोदी कल गलती करते पकड़े गए थे। उन्होंने मोदी की इस बात को भी खारिज किया कि गुजरात प्रशासन द्वारा उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किए जाने के पीछे राजनीतिक साजिश है।
चिदंबरम ने कहा कि मुझे आश्चर्य है कि भाजपा ने कांग्रेस सहित अन्य दलों के खिलाफ कितनी शिकायतें की है। अगर ये सभी राजनीतिक साजिश है तो यह भी राजनीतिक साजिश है। उनका कहना था कि गलती के लिए पकड़े जाने के बाद के ये राजनीतिक बयान हैं।
मोदी ने कल रात कहा था कि प्राथमिकी कांग्रेस की राजनीतिक साजिश है और यह दिखाता है कि कांग्रेस कितनी डरी हुई है तिरूपति में एक रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा था कि उन्होंने कोई अपराध नहीं किया है जो एफआईआर की मांग करता हो और उन्होंने लोगों को सिर्फ एक कमल का बैच दिखाया था। कमल भाजपा का चुनाव चिह्न है।
मोदी ने कल गांधी नगर में मतदान करने के बाद भाजपा का चुनाव चिह्न प्रदर्शित किया था और भाषण भी दिया था इसको लेकर भारी विवाद पैदा हो गया और इसी के बाद पुलिस ने उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं