विज्ञापन
This Article is From Mar 31, 2014

नरेंद्र मोदी ने इतालवी मरीनों का मुद्दा उठाकर सोनिया पर साधा निशाना

नरेंद्र मोदी ने इतालवी मरीनों का मुद्दा उठाकर सोनिया पर साधा निशाना
ईटानगर:

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस के झूठे वादों का कोई भविष्य नहीं है।

यहां एक रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने सवाल किया, वे (कांग्रेस) कहते हैं 'हम जो कहते हैं वह करते हैं।' 2009 में कांग्रेस ने बढ़े दाम कम करने का वादा किया था, लेकिन क्या दाम कम हुए? नहीं।

उन्होंने कहा, कांग्रेस द्वारा किए गए झूठे वादों में कोई भविष्य नहीं है। मोदी ने कांग्रेस द्वारा हाल ही में जारी किए गए घोषणपत्र को धोखा देने वाला दस्तावेज कहा। उन्होंने कहा, कांग्रेस का घोषणपत्र असल में एक 'धोखा पत्र' है।

उन्होंने इटली के नौसैनिकों की रिहाई के मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर भी निशाना साधते हुए कहा मछुआरों की हत्या करने वाले इतालवी नौसैनिकों को उनके देश वापस भेजने की अनुमति किसने दी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरेंद्र मोदी, ईटानगर में नरेंद्र मोदी, Naredra Modi In Itanagar, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, Lok Sabha Polls 2014, General Elections 2014