विज्ञापन
This Article is From May 12, 2014

विभिन्न एक्जिट पोल्स में नरेंद्र मोदी नीत एनडीए सरकार का अनुमान

विभिन्न एक्जिट पोल्स में नरेंद्र मोदी नीत एनडीए सरकार का अनुमान
फाइल फोटो
नई दिल्ली:

लोकसभा चुनाव के लिए मतदान संपन्न होने के बाद सामने आए चुनावी सर्वेक्षणों में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए के सरकार बनने का अनुमान लगाया गया है।

चुनाव बाद सर्वेक्षणों में एनडीए को लोकसभा की 543 सीटों में से 249-290 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है।

टेलीविजन चैनलों के सर्वेक्षणों में कांग्रेस के नेतृत्व वाले सत्तारूढ़ यूपीए को 101 से 148 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है, जबकि क्षेत्रीय और वाम दलों को 146 से 156 सीटें मिलने का अनुमान है।

टुडेज चाणक्या के सर्वेक्षण में एनडीए के लिए 340 सीटें, यूपीए को 70 और अन्य को 133 सीटें मिलने का अनुमान है। वहीं ओआरजी के सर्वेक्षण में एनडीए को 249 सीटें और यूपीए को 148 सीटें का अंदाजा लगाया गया है, जबकि अन्य को 146 सीटें मिलने का अनुमान है।

इसके अलावा सीएसडीएस के सर्वेक्षण में एनडीए को 270 से 282 और यूपीए को 92 से 102 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है। बीजेपी को अकेले 230 से 242 और कांग्रेस को महज 72 से 82 सीटें मिलने का अनुमान है।

इसके अलावा आईटीजी-सिसेरो के सर्वेक्षण में एनडीए को 272 सीटें और यूपीए को 115 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है। सी-वोटर के सर्वेक्षण में एनडीए को 289 सीटें, यूपीए को 101 और अन्य को 153 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है। इसमें बीजेपी को अकेले 249 और कांग्रेस को 23 सीटें मिलने का अनुमान है। वहीं नील्सन ने संभावना जताई है कि राजग को 281 सीटें और संप्रग को 97 सीटें मिलेंगी।

सर्वेक्षणों के अनुसार कांग्रेस के लिए दक्षिण भारत खासकर केरल, कर्नाटक और तेलंगाना से अच्छी खबरें मिल सकती हैं। केरल में कांग्रेस नीत यूडीएफ को 20 सीटों में से 11 से 14 मिल सकती हैं तो कर्नाटक में 28 सीटों में से उसे आधी सीटें मिलने का अनुमान है।

तमिलनाडु में एक सर्वेक्षण में अन्ना द्रमुक को 39 में से 31 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है।

कई सर्वेक्षणों में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी शानदार प्रदर्शन करने वाली है। इस राज्य में पार्टी को 80 में से 50 के आसपास सीटें मिलने का अनुमान है। ओआरजी ने उत्तर प्रदेश में बीजेपी को 52 और कांग्रेस को 10 सीटें दी हैं। टुडेज चाणक्या ने बीजेपी को 70 सीटें दी हैं तो सी वोटर ने पार्टी को उप्र में 54 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com