देश के तमाम न्यूज चैनलों द्वारा अपने-अपने एग्जिट पोल में भारतीय जनता पार्टी नीत एनडीए की सरकार बनने के पूरे आसार बताए जाने के बाद भाजपा नेताओं की अहमदाबाद में पार्टी के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के साथ बैठक हो रही है। इस बैठक में पार्टी प्रमुख राजनाथ सिंह के अलावा, अरुण जेटली, और नितिन गडकरी भी शामिल हैं।
इससे पहले दिन में कई खबरें ऐसी आईं जिनमें कहा जा रहा था कि पार्टी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी द्वारा कुछ मांगें रखी जाने की बात कही गई और वहीं पार्टी की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज के भी अचानक भोपाल पहुंचने की बात सामने आई। कहा गया कि सुषमा ने भी अपनी मांगों को पार्टी नेताओं तक पहुंचा दिया है।
आज ही दिन में पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व अध्यक्ष नितिन गडकरी ने कथित रूप से नाराज नेताओं से मुलाकात की है।
वहीं, सरकार बनने की सूरत में एनडीए के कुनबा बढ़ाए जाने के प्रयास भी तेज हो गए हैं। तमिलनाडु की एआईएडीएमके द्वारा भी एनडीए को समर्थन दिए जाने के संकेत मिलने लगे तो ओडिशा से बीजद ने भी सशर्त समर्थन दिए जाने की बात कही है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं