विज्ञापन
This Article is From May 07, 2014

वाराणसी : नरेंद्र मोदी के कार्यक्रमों के लिए दी अर्जियां भाजपा ने वापस लीं, कहा, तैयारी का समय नहीं

वाराणसी : नरेंद्र मोदी के कार्यक्रमों के लिए दी अर्जियां भाजपा ने वापस लीं, कहा, तैयारी का समय नहीं
नरेंद्र मोदी की फाइल तस्वीर
वाराणसी:

बीजेपी के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को गुरुवार को उनके चुनाव क्षेत्र वाराणसी में प्रस्तावित रैली को प्रशासन ने पहले मंजूरी से इनकार करने के बाद इजाजत दे दी है। एनडीटीवी को मिली जानकारी के अनुसार नरेंद्र मोदी को इस बात की इजाजत दे दी गई है। बताया जा रहा है कि जिला प्रशासन ने तमाम कार्यक्रमों के स्थल परिवर्तन की बात कही है। कहा यह भी जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी इस बात के लिए तैयार नहीं है। वहीं, खबर है कि भाजपा ने प्रशासन को दी गई कार्यक्रमों की सभी अर्जियां वापस ले ली हैं। भाजपा का कहना है कि अब कार्यक्रमों की तैयारी के लिए समय नहीं बचा है। कहा जा रहा है कि नरेंद्र मोदी अब रोड शो ही करेंगे।

वहीं, इस विवाद के बाद वाराणसी के डीएम प्रांजल यादव ने संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी के पांच कार्यक्रमों में से चार को जल्द से जल्द इजाजत दी गई है जबकि बेनियाबाद इलाके में रैली को सुरक्षा कारणों से नहीं करने दिया जा रहा है। प्रशासन का कहना है कि लोकल इंटेलिजेंस से मिली रिपोर्ट के अनुसार इस इलाके में रैली की इजाजत  नहीं दी गई है।

डीएम की इस पूरे मुद्दे सफाई के बाद भाजपा नेता अमित शाह ने कहा कि भाजपा ने अपने सारे कार्यक्रम वापस ले लिए हैं और अब वह सत्याग्रह के मार्ग पर ही आगे बढ़ेगी।

इससे पहले मोदी को गंगा की पूजा करने और करीब 150 लोगों के साथ छोटी बैठक करने की भी इजाजत नहीं दी गई थी। इसका सीधा अर्थ है कि वाराणसी में मोदी अपने चुनाव क्षेत्र में कोई भी जनसंपर्क का कार्यक्रम नहीं कर पाते। बीजेपी ने इस फैसले का कड़ा विरोध किया और कहा कि अगर यह प्रतिबंध शाम तक वापस नहीं लिया जाता है, तो वह इसके खिलाफ प्रदर्शन करेगी।

बीजेपी ने राज्य की सत्ताधारी समाजवादी पार्टी पर आरोप लगाते हुए इस फैसले को आश्चर्यजनक और अस्वीकार्य बताया था। बीजेपी के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली ने चुनाव आयोग से वाराणसी के चुनाव अधिकारी को वापस बुलाए जाने की मांग की है।

जेटली ने आरोप लगाया कि वाराणसी लोकसभा सीट से चुनाव अधिकारी के रूप में काम करने वाले जिला मजिस्ट्रेट रैली के लिए सुरक्षा मंजूरी देने के संदर्भ में 'अविश्वसनीय बहाना' बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि रैली किसी भी उम्मीदवार का अधिकार है।

गौरतलब है कि मोदी का गुरुवार शाम में बेनियाबाग में चुनावी रैली को संबोधित करने का कार्यक्रम था। वह वाराणसी के ग्रामीण इलाके रोहानिया में भी एक रैली को संबोधित करने वाले थे। अधिकारियों ने कहा कि बेनिया बाग में रैली को इस आधार पर रोका गया कि यह भीड़भाड़ वाला है और रैलियां निकालने के लिए उपयुक्त नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रशासन को आम लोगों से ऐसा आग्रह मिला था कि सुरक्षा खतरों के मद्देनजर ऐसे क्षेत्रों में रैली की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए।

वाराणसी में 12 मई को मतदान होना है। मोदी के खिलाफ यहां आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस के अजय राय चुनाव मैदान में हैं।

(इनपुट भाषा से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरेंद्र मोदी, वाराणसी, बनारस, वाराणसी में नरेंद्र मोदी की रैली, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, Narendra Modi, Varanasi, Benaras, Narendra Modi Rally, Lok Sabha Polls 2014, General Elections 2014
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com