विज्ञापन
This Article is From Mar 19, 2014

नरेंद्र मोदी गुजरात दंगों की नैतिक जिम्मेदारी से बच नहीं सकते : शरद पवार

नरेंद्र मोदी गुजरात दंगों की नैतिक जिम्मेदारी से बच नहीं सकते : शरद पवार
फाइल फोटो
नई दिल्ली:

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख शरद पवार ने बुधवार को कहा कि एक अदालत द्वारा 'क्लीन चिट' दिए जाने के बावजूद गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी वर्ष 2002 के गोधरा कांड के बाद भड़के दंगों की 'नैतिक जिम्मेदारी' से बच नहीं सकते।

इसके साथ ही पवार ने कहा कि वह गुजरात दंगों के मामले में प्रधानमंत्री पद के भाजपा के उम्मीदवार को बरी किए जाने के अदालत के फैसले का सम्मान करते हैं।

केंद्रीय कृषिमंत्री ने एक चैनल से बातचीत में कहा, 'अदालत ने कुछ कहा है जिसका हमें सम्मान करना होगा। लेकिन, मैं यह भी कहता हूं कि यदि मैं एक राज्य का मुख्यमंत्री हूं और यदि इस तरह का (दंगा) कुछ होता है, तो मैं अपनी जिम्मेदारी, नैतिक जिम्मेदारी से बच नहीं सकता।'

उनसे सवाल किया गया था कि क्या वह मानते हैं कि जब गुजरात में दंगे भड़के तो इसकी नैतिक जिम्मेदारी मोदी पर थी? इस पर पवार ने अपने जवाब में कहा, 'कोई भी मुख्यमंत्री हो, नरेंद्र मोदी समेत।'

उनके पूर्व के इस बयान पर सवाल किए जाने पर कि अदालत द्वारा बरी किए जाने के बाद सांप्रदायिक हिंसा मामले में अब मोदी को और जिम्मेदार नहीं ठहराया जाना चाहिए, पवार ने दोहराया कि अदालत के फैसले का सम्मान किया जाना चाहिए।

पवार ने यह भी स्पष्ट किया कि उनकी पार्टी भाजपा के साथ गठजोड़ नहीं करेगी। पवार से उनकी पिछले दिनों की गयी टिप्पणी के संदर्भ में सवाल किया गया था कि क्या उनकी पार्टी राकांपा भाजपा की ओर बढ़ रही है? इस पवार ने कहा, 'नहीं, कोई सवाल ही नहीं है। हम राजग (भाजपा की अगुवाई वाला गठबंधन) के साथ गठजोड़ नहीं करेंगे। मैं यह सौ बार कह चुका हूं।'

कुछ समय पहले पवार ने कहा था कि गुजरात दंगों के संदर्भ में 'मोदी 2002 मुद्दा' समाप्त हो गया है।

कांग्रेस के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ रही राकांपा के मुखिया पवार ने यह भी कहा कि भाजपा को केंद्र में अगली सरकार बनाने का जादुई आंकड़ा हासिल नहीं होगा।

उन्होंने कहा, 'मैं अभी भी महसूस करता हूं कि भाजपा को जादुई आंकड़ा (272) हासिल नहीं होगा।' उन्होंने इसके साथ ही कहा कि इसलिए यह स्थिति नहीं आएगी कि क्या मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे या नहीं।

उनसे सवाल किया गया था कि क्या यह तथ्य कि गुजरात दंगों के दौरान मोदी मुख्यमंत्री थे, उन्हें किसी प्रकार से प्रधानमंत्री बनने से रोकेगा।

पवार ने यह भी कहा कि अब वह और अधिक लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे।

उन्होंने कहा, 'मेरी प्राथमिकताएं बदल गई हैं। मैं लोकसभा चुनाव नहीं लडूंगा। मैं राज्यसभा सदस्य बनूंगा और पार्टी के विकास के लिए काम करूंगा।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शरद पवार, नरेंद्र मोदी, गुजरात दंगा, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, Sharad Pawar, Narendra Modi, Gujarat Riots, Lok Sabha Polls 2014, Genenal Elections 2014
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com