विज्ञापन
This Article is From Apr 06, 2014

दंगों के बाद पहली बार मुजफ्फरनगर गए मुलायम ने नरेंद्र मोदी पर प्रहार किया

दंगों के बाद पहली बार मुजफ्फरनगर गए मुलायम ने नरेंद्र मोदी पर प्रहार किया
मुजफ्फरनगर:

मुजफ्फरनगर में सात महीने पहले हुए सांप्रदायिक दंगों के बाद पहली बार यहां आए सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने आज मुस्लिमों को लुभाते हुए दावा किया कि हिंसा के शिकार लोगों को 115 करोड़ रुपये की मदद दी गई, लेकिन गुजरात में 2002 के दंगा पीड़ितों के लिए नरेंद्र मोदी ने एक भी रुपया खर्च नहीं किया।

पश्चिम उत्तर प्रदेश के इस जिले में रैली को संबोधित करते हुए मुलायम ने कहा कि चुनावों में किसी पार्टी को बहुमत नहीं मिलेगा। उन्होंने कहा कि तीसरे मोर्चे की सरकार बनेगी और इसमें सपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी।

दंगों को लेकर सपा सरकार की काफी आलोचना हुई थी, जिनमें 60 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी और हजारों लोग बेघर हो गए। मुलायम ने दावा किया कि प्रशासन ने दो दिन में सफलतापूर्वक हिंसा पर काबू पा लिया था।

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, 'सपा सरकार ने दंगा पीड़ितों को 115 करोड़ रुपये की मदद पहुंचाई। देश में दंगा पीड़ितों को इतनी बड़ी राशि कभी राहत के तौर पर नहीं दी गई।' उन्होंने कहा, 'मोदी के नेतृत्व में गुजरात सरकार ने दंगा पीड़ितों को एक भी रुपया नहीं दिया था, लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार ने बिना भेदभाव के दंगा पीड़ितों को राहत राशि बांटी।'

मुलायम ने सच्चर समिति की रिपोर्ट का जिक्र करते हुए कहा कि मुस्लिम आर्थिक रूप से पिछड़े हैं और राज्य सरकार ने उनके लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं बनाई हैं। उन्होंने दावा किया कि सपा उत्तर प्रदेश की 80 सीटों में से आधे से ज्यादा पर जीतेगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मुलायम सिंह यादव, समाजवादी पार्टी, मुजफ्फरनगर, मुजफ्फरनगर दंगा, नरेंद्र मोदी, बीजेपी, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, Mulayam Singh Yadav, Samajwadi Party, Muzaffarnagar, Narendra Modi, Lok Sabah Election 2014, General Election 2014
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com