काशी के रण में बतौर प्रत्याशी उतरे भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता नरेंद्र मोदी को घेरने की कवायद में जुटे पूर्वाचल के दो बाहुबली नेताओं ने हाथ मिला लिया है। कौमी एकता दल के नेता अफजाल अंसारी ने कांग्रेस उम्मीदवार अजय राय को अपना समर्थन देने का ऐलान किया है।
नाटकीय घटनाक्रम में मंगलवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद और कौमी एकता दल के राष्ट्रीय संरक्षक अफजाल अंसारी की मुलाकात हुई थी। यह मुलाकात ताज होटल में हुई और इस दौरान अजय राय भी मौजूद थे।
अफजाल अंसारी ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान इसका खुलासा किया। अफजाल ने कहा, 'कौमी एकता दल की ओर से मोदी को हराने के लिए सभी पार्टियों से संयुक्त प्रत्याशी उतारने की अपील की गई थी, जिस पर सहमति नहीं बन पाई।' उन्होंने कहा कि इसके बाद जो प्रत्याशी मैदान में हैं, उनमें कांग्रेस के उम्मीदवार अजय राय को समर्थन कर मोदी को हराने के लिए हर मुमकिन कोशिश की जाएगी।
वाराणसी में मुस्लिम मतदाताओं की संख्या करीब ढाई लाख है और अगर इन वोटों का ध्रुवीकरण अजय राय के पाले में हुआ तो मोदी की मुसीबतें बढ़ सकती हैं। इससे पहले पार्टी ने यहां से बाहुबली नेता और निर्दलीय विधायक मुख्तार अंसारी को लड़ाने की घोषणा की थी।
गौरतलब है कि वाराणसी संसदीय सीट पर 12 मई को मतदान होना है। इस सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार अजय राय के अलावा आम आदमी पार्टी (आप) की ओर से अरविंद केजरीवाल और समाजवादी पार्टी (सपा) की ओर से कैलाश चौरसिया मैदान में हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं