विज्ञापन
This Article is From Apr 21, 2014

उत्तर प्रदेश में हेमा मालिनी के लिए आज वोट मांगेंगे नरेंद्र मोदी

उत्तर प्रदेश में हेमा मालिनी के लिए आज वोट मांगेंगे नरेंद्र मोदी
फाइल फोटो
लखनऊ:

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी सोमवार को उत्तर प्रदेश में कई रैलियों को संबोधित करेंगे, जिसमें वह लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी की मथुरा से उम्मीदवार हेमा मालिनी सहित अन्य उम्मीदवारों के लिए वोट मांगेंगे।

मोदी की सोमवार को मथुरा के साथ-साथ हरदोई, एटा तथा फिरोजाबाद में भी रैलियां होनी हैं। भाजपा के नेताओं ने बताया कि मोदी मथुरा में दो स्थानों पर सभा कर हेमा मालिनी के लिए वोट मांगेंगे।

मोदी एटा में भी जनसभा को संबोधित करेंगे, जहां वह भाजपा के उम्मीदवार राजवीर सिंह के लिए वोट मांगेंगे। राजवीर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के बेटे हैं।

मोदी की रैली फिरोजाबाद में भी होनी है, जहां वह पार्टी के उम्मीदवार एसपी सिंह बघेल के लिए वोट मांगेंगे। यह सीट समाजवादी पार्टी (सपा) के लिए भी काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि यहां से सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव के भतीजे और पार्टी के वरिष्ठ नेता राम गोपाल यादव के बेटे अक्षय प्रताप सिंह सपा के टिकट पर चुनाव मैदान में हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
पाकिस्तान ने खोली कांग्रेस-NC की पोल, दुनिया की कोई ताकत आर्टिकल 370 की नहीं करा सकती वापसी : PM मोदी
उत्तर प्रदेश में हेमा मालिनी के लिए आज वोट मांगेंगे नरेंद्र मोदी
हरियाणा में हैट्रिक की रणनीति : BJP कैसे कर रही टिकट बंटवारा, उम्मीदवारों के लिए क्या हैं टर्म्स एंड कंडीशन
Next Article
हरियाणा में हैट्रिक की रणनीति : BJP कैसे कर रही टिकट बंटवारा, उम्मीदवारों के लिए क्या हैं टर्म्स एंड कंडीशन
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com