विज्ञापन
This Article is From May 02, 2014

नरेंद्र मोदी का सीना नहीं, पेट है 56 इंच का : अखिलेश यादव

नरेंद्र मोदी का सीना नहीं, पेट है 56 इंच का : अखिलेश यादव
फाइल फोटो
बहराइच:

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा है कि उनका 56 इंच का सीना नहीं, बल्कि 56 इंच का पेट है और उनसे बड़ा दुनिया में कोई झूठा नहीं है।

बहराइच जिले के नानपारा व कैसरगंज क्षेत्र में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करते हुए यादव ने कहा, 'भाजपा धर्म के नाम पर नफरत फैलाकर सत्ता में आना चाहती है और ‘गुजरात माडल वास्तव में वीएचपी, आरएसएस व बजरंग दल का मॉडल ऑफ डिवाडिंग इंडिया’ है।'

वहीं बसपा सुप्रीमो मायावती पर कटाक्ष करते हुए कहा, 'मैं उन्हें बुआ जी कहता हूं, क्योंकि जब हमारे बुजुर्ग उन्हें बहन जी कहते हैं, तो हम जैसे नौजवान उन्हें बुआ जी तो कहेंगे ही।'

मुख्यमंत्री ने बसपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्व की बसपा सरकार ने जनता की गाढ़ी कमाई पत्थरों, मूर्तियों व पार्को पर खर्च कर प्रदेश को 35 हजार करोड़ के घाटे में छोड़ दिया था। उन्होंने कहा कि सपा धर्मनिरपेक्ष पार्टी है। सबको साथ लेकर सबका काम करना चाहती है।

इसके अलावा केंद्र की कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लेते हुए अखिलेश ने कहा कि आपने पिछले दस वर्ष कांग्रेस को दिए जिसने देश को मंहगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार दिया तथा मुसलमानों के लिए कुछ भी नहीं किया। यादव ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा, 'देश में 55 वर्षों तक कांग्रेस ने राज किया - राज तो किया मगर काज नहीं किया।'

मुख्यमंत्री ने कहा कि देश के 15 राज्यों में गैर कांग्रेस-गैर भाजपा सरकारें हैं और इस बार केंद्र में तीसरा मोर्चा सरकार बनाएगा, जिसकी बागडोर मुलायम सिंह यादव के हाथ में होगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अखिलेश यादव, नरेंद्र मोदी, बीजेपी, सपा, बीजेपी के पीएम उम्मीदावर नरेंद्र मोदी, मायावती, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, Akhilesh Yadav, Narendra Modi, BJP, Mayawati, BSP, Lok Sabha Polls 2014, General Elections 2014