भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की बिहार में आज दो चुनावी रैलियों से पहले माओवादियों ने गया जिले के दो इलाकों में शक्तिशाली बम विस्फोट करके दो मोबाइल टॉवर उड़ा दिए।
पुलिस अधीक्षक निशांत तिवारी ने बताया कि इलाकों में देर रात करीब सौ माओवादी एकत्र हुए और उन्होंने मंझावली एवं डुमरिया बाजार गांवों में शक्तिशाली बम विस्फोट करके एक निजी कंपनी के दो मोबाइल टॉवर उड़ा दिए।
माओवादियों ने हाल में चतरा में उनके 10 साथियों के मारे जाने के खिलाफ राज्य के दक्षिण मध्य हिस्से के माओवाद प्रभावित जिलों में बंद का आह्वान किया है। मोदी दोपहर माओवाद प्रभावित सासाराम और गया में दो चुनावी रैलियों को संबोधित करने वाले हैं।
पुलिस महानिदेशक अभयानंद ने कहा, हमने माओवादियों एवं आतंकवादियों के सभी प्रकार के खतरों का पूर्वानुमान लगा लिया है। इसी अनुसार सुरक्षा के प्रबंध किए जा रहे हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं