विज्ञापन
This Article is From Oct 26, 2014

मनोहर लाल खट्टर ने हरियाणा के सीएम के रूप में शपथ ली, समारोह में पीएम मोदी भी रहे मौजूद

मनोहर लाल खट्टर (फाइल चित्र)

पंचकुला / चंडीगढ़:

मनोहर लाल खट्टर ने हरियाणा के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथग्रहण कर लिया है। पंचकुला में आयोजित समारोह में हरियाणा के राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।

60-वर्षीय खट्टर करनाल के रास्ते पहली बार विधानसभा पहुंचे और उनकी साफ-सुथरी छवि तथा संगठन में कुशल नेतृत्व क्षमता ने उन्हें राज्य की सत्ता के शीर्ष पर बिठा दिया।

मनोहर लाल खट्टर मंत्रिमंडल के कैबिनेट मंत्री के रूप में रामबिलास शर्मा, कैप्टन अभिमन्यु, ओमप्रकाश धनकड़, अनिल विज, नरबीर सिंह और कविता जैन ने भी शपथग्रहण किए। इसके अलावा विक्रम सिंह ठेकेदार ने राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के तौर पर शपथ ली। वहीं दो राज्य मंत्रियों ने भी शपथ ली। इनके नाम हैं कृष्ण कुमार और करण कंबोज।

शपथग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, कई केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए। बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए।

विधानसभा चुनाव के दौरान आईएनएलडी के पक्ष में प्रचार करने वाले पंजाब के सीएम प्रकाश सिंह बादल भी इस कार्यक्रम में उपस्थित हुए। पहले शपथ ग्रहण समारोह ताऊ देवी लाल स्टेडियम में होने वाला था, लेकिन बाद में समारोह पंचकुला के सेक्टर-5 स्थित हुडा मैदान में स्थानांतरित कर दिया गया।

इस समारोह के लिए व्यापक प्रबंध किए गए। सुरक्षा के मद्देनजर 3,000 से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई। हरियाणा में बीजेपी ने पहली बार पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई है। उसे 90-सदस्यीय विधानसभा में 47 सीटें मिली हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मनोहर लाल खट्टर, हरियाणा मुख्यमंत्री, हरियाणा विधानसभा चुनाव 2014, भाजपा, नरेंद्र मोदी, अमित शाह, Manohar Lal Khattar, Hayana Chief Minister, Haryana Assembly Polls 2014, BJP, Narendra Modi, Amit Shah