विज्ञापन
This Article is From Feb 12, 2015

अरविंद केजरीवाल सरकार में डिप्टी सीएम होंगे मनीष सिसोदिया, कैबिनेट में चार नए चेहरे : सूत्र

अरविंद केजरीवाल सरकार में डिप्टी सीएम होंगे मनीष सिसोदिया, कैबिनेट में चार नए चेहरे : सूत्र
फाइल फोटो
नई दिल्ली:

आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया दिल्ली के डिप्टी सीएम होंगे। अरविंद केजरीवाल के सबसे करीबी माने जाने वाले मनीष सिसोदिया पिछली बार 'आप' सरकार के 49 दिन के कार्यकाल में शिक्षा, लोक निर्माण विभाग, शहरी विकास एवं स्थानीय निकाय मंत्री थे।

सूत्रों के हवाले से यह भी खबर आ रही है कि जितेंद्र तोमर, गोपाल राय, संदीप कुमार, सत्येंद्र जैन और असीम अहमद खान को भी केजरीवाल सरकार में मंत्री बनाया जा सकता है।

सूत्रों के मुताबिक केजरीवाल की पिछली सरकार में मंत्री रहे सौरभ भारद्वाज, सोमनाथ भारती, राखी बिड़लान और गिरीश सोनी को इस बार मंत्री नहीं बनाया जा रहा है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री बनने जा रहे अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार नूपुर शर्मा को हराया था। मनीष सिसोदिया पटपड़गंज सीट से विधायक चुने गए हैं। जीतेंद्र तोमर त्रिनगर और गोपाल राय बाबरपुर सीट से विधानसभा पहुंच रहे हैं। सत्येंद्र जैन ने शकूर बस्ती, संदीप कुमार ने सुल्तान माजरा और असीम अहमद खान ने मटिया महल सीट से जीत हासिल की है। खबर यह भी है कि शनिवार को शपथ ग्रहण से पहले जो रोड शो का कार्यक्रम था, वह अब नहीं होगा और शपथ ग्रहण समारोह दोपहर 12 बजे होगा।

केजरीवाल का शपथ ग्रहण शनिवार को है, लेकिन टीम केजरीवाल पहले ही काम में जुट गई है। दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने से लेकर नए स्कूल, कॉलेजों, अस्पतालों के लिए जमीन की मांग को लेकर केजरीवाल ने गृहमंत्री राजनाथ सिंह और शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू से मुलाकात की।

14 तारीख को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में अरविंद केजरीवाल ने पीएम नरेंद्र मोदी, उनके मंत्रिमंडल के सदस्यों और कई सांसदों को न्योता दिया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, दिल्ली विधानसभा चुनाव 2015, केजरीवाल मंत्रिमंडल, विधानसभा चुनाव 2015, आम आदमी पार्टी, Arvind Kejriwal, Manish Sisodia, Delhi Assembly Polls 2015, Aam Aadmi Party, Kejriwal Cabinet