मालदा:
पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में टीएमसी और कांग्रेस के समर्थकों के बीच झड़प हो गई और फायरिंग भी की गई। बताया जा रहा है कि झड़प प्रचार के दौरान हुई। यहां दोनों पार्टियों के समर्थक लोकसभा चुनावों के लिए अपने-अपने उम्मीदवारों के प्रचार के लिए दीवारों पर पेंटिंग कर रहे थे।
इसी दौरान हुई बहस हाथापाई में बदल गई और फायरिंग की नौबत आ गई। इस फायरिंग में कांग्रेस के तीन समर्थक घायल हुए हैं जिन्हें माल्दा के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। फायरिंग के बाद कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भी टीएमसी के दफ्तर में जाकर तोड़फोड़ की और एक बाइक को आग के हवाले कर दिया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
कांग्रेस, टीएमसी, कांग्रेस-टीएमसी समर्थकों में झड़प, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, Congress, TMC, Congress-TMC Clash, Lok Sabha Polls 2014, General Elections 2014