महाराष्ट्र में राकांपा-कांग्रेस गठबंधन टूटा गया है। सीटों के बंटवारे को लेकर दोनों दलो में तालमेल नहीं बन पाया और एनसीपी नेताओँ ने इस बात की घोषणा कर दी। एक प्रेसवार्ता में एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल ने इस संबंध में जानकारी दी।
महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा कि राकांपा राज्य में कांग्रेस नीत सरकार से समर्थन वापस लेगी।
गठबंधन टूटने के लिए अजित पवार ने मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि पहले कांग्रेस के मुख्यमंत्रियों ने कभी भी राकांपा की उपेक्षा नहीं की।
महाराष्ट्र में सरकार से समर्थन वापसी का पत्र सौंपने के लिए शुक्रवार को राकांपा विधायक दल के नेता अजित पवार राज्यपाल से मुलाकात करेंगे।
वहीं, कांग्रेस महासचिव मोहन प्रकाश ने कहा कि हमने गठबंधन को बचाने का अपना सर्वोत्तम प्रयास किया, लेकिन ऐसा लगता है कि राकांपा का फैसला पहले से तय था। हमारा प्रयास अभी भी धर्मनिरपेक्ष ताकतों को एकत्र कर चुनाव लड़ने का है ताकि महाराष्ट्र के गौरव को आगे ले जाया जा सके।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं