रामविलास पासवान ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि एलजेपी को आरजेडी के साथ गठबंधन में पूरा सम्मान नहीं मिल रहा था इसलिए पार्टी वैकल्पिक गठबंधन पर विचार कर रही है। हम तीन से चार दिन में इसकी घोषणा करेंगे।
बीजेपी से गठबंधन के बारे में पूछने पर पासवान ने कहा कि हमने जैसा कहा है कि पार्टी वैकल्पिक गठबंधन पर विचार कर रही है और बीजेपी भी उसमें से एक विकल्प है।
पासवान ने कहा कि पिछला गठबंधन संवादहीन हो गया है, इसलिए नए विकल्प पर विचार करना होगा। आरजेडी ने हमारी हैसियत को कम करके आंका। हमें आरजेडी से बहुत समय से शिकायतें रही हैं, लेकिन उन्होंने इसे गंभीरता से नहीं लिया। वैसे मौजूदा गठबंधन को निभाने की हमने भरपूर कोशिश की।
कांग्रेस से गठबंधन पर रामविलास ने कहा कि उनकी सोनिया गांधी से दो बार मुलाकात हुई, लेकिन कांग्रेस ने हमसे बातचीत में गंभीरता नहीं दिखाई।
गौरतलब है कि कांग्रेस और आरजेडी से चुनावी समझौते पर बात न बन पाने के चलते पासवान बीजेपी से समझौते पर विचार कर रहे हैं। उनकी पार्टी के नेता सूरजभान ने एक दिन पहले बीजेपी से समझौते की बात कहकर यह शिगूफा छेड़ा था। एलजेपी-बीजेपी गठबंधन का जो खाका खींचा गया है, उसमें एलजेपी को आठ सीटें मिल सकती हैं। इसमें चिराग के लिए जमुई, रामविलास पासवान के लिए हाजीपुर और रामचंद्र पासवान के लिए समस्तीपुर शामिल है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं