विज्ञापन
This Article is From May 19, 2014

लोकसभा में गुजरात से चुने गए 26 सांसदो में से करोड़पति हैं 21 सांसद

लोकसभा में गुजरात से चुने गए 26 सांसदो में से करोड़पति हैं 21 सांसद
अहमदाबाद:

गुजरात में लोकसभा के चुनाव में विभिन्न दलों और निर्दलीय उम्मीदवारों के रूप में 73 करोड़पति प्रत्याशी मैदान में थे, जिनमें से राज्य के 26 सीटों पर भाजपा के 21 करोड़पतियों को जीत मिली है।

सांसद के तौर पर चुने गए 80.76 प्रतिशत उम्मीदवारों के पास एक करोड़ रुपये से लेकर 80 करोड़ रुपये तक की संपत्ति है।

गुजरात से जीत दर्ज करने वाले करोड़पतियों में भावी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और अभिनेता परेश रावल शामिल हैं।

भाजपा के अन्य करोड़पति सांसद हैं, सीआर पाटिल, पूनम मदाम, केसी पटेल, विमहामेधाल रदाड़िया, रामसिंह रथवा, मोहन कुन्दरिया, नारन कचादिया, कृति सोलंकी और दीप सिंह राठौड़।

इनके अलावा जसवंतसिंह भाभोर, दर्शना जारदोश, प्रभु वसावा, हरि चौधरी, लीलाधर वघेला, जयश्री पटेल देवाजी फतेहपुरा और प्रभातसिंह चौहान भी गुजरात के करोड़पति सांसदों की सूची में शामिल हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गुजरात, नए सांसद, करोड़पति सांसद, गुजरात के नए सांसद, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, Gujarat, New Member Of Parliament, Crorepati MPs, New MPs From Gujarat, Lok Sabha Polls 2014, General Elections 2014
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com