चुनाव आयोग ने मंगलवार शाम कहा कि आम चुनाव की तारीखों की घोषणा कल की जाएगी। सूत्रों ने बताया कि आगामी मई में होने वाले लोकसभा चुनाव सात चरणों में कराए जाने की संभावना है और यह देश का सबसे लंबा चुनाव होगा।
चुनाव की तारीखों की घोषणा हो जाने के तुरंत बाद से देश भर में आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी, जिसका मतलब होगा कि सरकार उसके बाद कोई भी नीतिगत घोषणा नहीं कर सकेगी।
मुख्य चुनाव आयुक्त वीएस संपत तथा दो अन्य चुनाव आयुक्त एचएस ब्रह्मा और एसएनए जैदी बुधवार को एक संवाददाता सम्मेलन में चुनाव कार्यक्रमों की घोषणा करेंगे। यह संवाददाता सम्मेलन इस बार हमेशा की तरह चुनाव आयोग के मुख्यालय में नहीं, बल्कि विज्ञान भवन में आयोजित किया जा रहा है।
उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया कि मतदान अप्रैल के दूसरे सप्ताह से शुरू होकर छह से सात चरणों में पूरा होगा। चुनाव आयोग के सूत्रों ने बताया कि मतदान सात और दस अप्रैल के बीच शुरू होने की संभावना है। अभी तक की योजना के मुताबिक छह से सात चरणों में मतदान होंगे। इसस पहले साल 2009 में 16 अप्रैल से 13 मई के बीच पांच चरणों में लोकसभा चुनाव हुए थे।
मौजूदा लोकसभा का कार्यकाल एक जून को समाप्त होगा और नई लोकसभा का गठन 31 मई तक होना है।
गौरतलब है कि लोकसभा चुनावों के साथ-साथ तेलंगाना क्षेत्रों सहित आंध्र प्रदेश, उड़ीसा और सिक्किम विधानसभाओं के लिए भी चुनाव कराए जाएंगे। 2014 के लोकसभा चुनाव में करीब 81 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। देश के इतिहास में यह आम चुनाव होगा, जब मतदाता को अपने चुनाव क्षेत्र का कोई भी उम्मीदवार पसंद नहीं आने की स्थिति में वह नोटा (उर्पोक्त में से कोई नहीं) का विकल्प चुन सकेंगे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं