विज्ञापन
This Article is From Jan 23, 2015

'आप' के वोट बैंक में सेंध लगाने की कोशिश, किरण बेदी आज मिलेंगी दिल्ली के ऑटो ड्राइवरों से

'आप' के वोट बैंक में सेंध लगाने की कोशिश, किरण बेदी आज मिलेंगी दिल्ली के ऑटो ड्राइवरों से
बीजेपी सीएम उम्मीदवार किरण बेदी
नई दिल्ली:

दिल्ली में वोटिंग के लिए दो हफ्ते का वक्त बचा है और सभी राजनीतिक दल इन आखिरी पलों में वोटरों को लुभाने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं।

बीजेपी की ओर से मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार किरण बेदी आज दिल्ली के ऑटो रिक्शावालों से मिलेंगी। पिछले विधानसभा चुनाव में ऑटो रिक्शावालों ने आम आदमी पार्टी का भरपूर समर्थन किया था।

साफ है कि किरण बेदी आम आदमी पार्टी के वोट बैंक में सेंध लगाने की कोशिश में हैं। इस बार ऑटो रिक्शावालों में केजरीवाल को लेकर वैसा उत्साह नहीं दिख रहा है, जो पिछली बार दिखा था।

दूसरी ओर, किरण बेदी को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने के बाद बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह उनकी जीत सुनिश्चित करने में पुरजोर तरीके से जुट गए हैं। गुरुवार को उन्होंने बूथ मैनेज करने वालों के साथ बैठक की, क्योंकि वह जानते हैं कि समर्थन ही काफी नहीं होता, बल्कि वोटरों को बूथ तक लाना बड़ा काम है।

वोटरों के सामने किरण बेदी को सीएम उम्मीदवार के रूप में पेश करने के बाद अमित शाह अब कार्यकर्ताओं को जोड़ने में लग गए हैं। उन्हें मालूम है कि चुनाव कैडर और बूथ मैनेजमेंट से जीते जाते हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
किरण बेदी, दिल्ली विधानसभा चुनाव 2015, भाजपा, आम आदमी पार्टी, अरविंद केजरीवाल, विधानसभा चुनाव 2015, Kiran Bedi, Delhi Assembly Polls 2015, BJP, Assembly Elections 2015, Aam Aadmi Party, Arvind Kejriwal
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com