डीएमके नेता एमके अलागिरी ने आज आरोप लगाया कि ‘कुछ ताकतें’ पार्टी प्रमुख और उनके पिता एम करुणानिधि को अपना काम नहीं करने दे रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें ‘गलत तरीके से बदनाम किया गया और पार्टी से निलंबित किया गया’।
मदुरै में बड़ी संख्या में मौजूद समर्थकों के समक्ष उन्होंने कहा, 'पार्टी की कुछ ताकतें कलैंगार (करुणानिधि) को पार्टी अध्यक्ष के तौर पर काम नहीं करने दे रहीं। वे पार्टी के अध्यक्ष को परेशान कर रही हैं।'
अपना अलग संगठन बनाने की अटकलों के बीच भविष्य के कदमों को लेकर अपने समर्थकों की बैठक बुलाने वाले अलागिरी ने अपने निलंबन को लेकर घटनाक्रम के बारे में सुनाया। वह डीएमके दक्षिण जोन के संगठन सचिव थे।
दक्षिणी जिलों में प्रभावशाली माने जाने वाले अलागिरी ने कहा कि पार्टी चुनावों में अनियमितता और भ्रष्टाचार रोकने की मांग के कारण उन्हें गलत तरीके से बदनाम किया गया और निलंबित किया गया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं