एआईएडीएमके की नेता और तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ने पूर्व सांसद मलईसामी को पार्टी की छवि खराब करने के आरोप के चलते पार्टी से निकाल दिया है। मलई सामी ने बुधवार को कहा था कि चुनाव के नतीजे आने के बाद जयललिता मोदी को समर्थन दे सकती हैं।
उन्होंने कहा था कि नरेंद्र मोदी और जयललिता दोनों बहुत ही अच्छे दोस्त हैं। दोनों में भले ही राजनीतिक मतभेद हों, लेकिन दोनों अच्छे दोस्त हैं और जयललिता के लिए तमिलनाडु के हित सबसे ऊपर हैं। अगर मोदी देश के प्रधानमंत्री बनते हैं तो ऐसे में जयललिता चाहेंगी कि केंद्र सरकार के साथ तमिलनाडु सरकार के रिश्ते बेहतर हों और अगर बीजेपी इस बात को मान लेती है तो हमें भी बीजेपी मंजूर है। कांग्रेस का तो कोई सवाल नहीं है। जयललिता कांग्रेस को पसंद नहीं करती हैं तो नतीजों के बाद मोदी को लेकर फैसला लिया जा सकता है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं