विज्ञापन
This Article is From Mar 07, 2014

वाम से गठबंधन तोड़ने के बाद जया ने ममता को फोन किया

वाम से गठबंधन तोड़ने के बाद जया ने ममता को फोन किया
कोलकाता:

नई राजनीतिक मित्रता के इस मौसम में तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को आज सुबह फोन कर उन्हें अगले महीने होने वाले आम चुनाव के लिए शुभकामना दी है।

तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी के जयललिता के साथ काम करने की इच्छा जताने के एक दिन बाद अन्नाद्रमुक प्रमुख ने उन्हें फोन किया और समझा जाता है कि दोनों के बीच आने वाले आम चुनाव के बारे में बातचीत हुई। हालांकि दोनों नेताओं के बीच हुई बातचीत का ब्यौरा अभी नहीं मिल पाया है।

इससे पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने कल कहा था कि अगर चुनाव के बाद जयललिता प्रधानमंत्री बनती हैं, तो उन्हें उनके साथ काम करने में कोई दिक्कत नहीं है।

एक न्यूज चैनल ने बनर्जी से पूछा कि अगर जयललिता प्रधानमंत्री बनना चाहेंगी तो क्या वह उन्हें अपना समर्थन देंगी, इसपर ममता ने कहा, 'मुझे कोई परेशानी नहीं है। मैं कुर्सी की परवाह नहीं करती, मुझे लोगों की फिक्र है।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जयलिलता, तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे. जयललिता, ममता बनर्जी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, अन्ना द्रमुक, तृणमूल कांग्रेस, Jayalalitha, Mamta Banerjee, AIADMK, TMC, लोकसभा चुनाव 2014, Lok Sabha Election 2014
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com