
उत्तराखंड की राज्य सरकार पर भी संकट के बादल मंडराते दिख रहे हैं। कांग्रेस नेता सतपाल महाराज के बीजेपी में शामिल होने के बाद समीकरण बदलते दिख रहे हैं। हरीश रावत के मंत्रिमंडल में शामिल सतपाल महराज की पत्नी अमृता रावत ने मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग की है।
खबर है कि कांग्रेस के 12 विधायक और कुछ निर्दलीय उनके संपर्क में हैं। ऐसी अटकलों के बीच मुख्यमंत्री हरीश रावत मंत्रियों को और ज्यादा विभाग देने के साथ−साथ कुछ और विधायकों को मंत्रिमंडल में शामिल करने पर विचार कर रहे हैं।
इस समय उत्तराखंड में कांग्रेस के पास 33, बीजेपी के पास 30 और बीएसपी के पास तीन, उत्ताराखंड क्रांति दल के पास एक और तीन निर्दलीय विधायक हैं। राज्य में सरकार बनाने के लिए 36 विधायकों के समर्थन की जरूरत होती है और बीजेपी को सरकार बनाने के लिए सिर्फ छह विधायकों की जरूरत होगी।
बीजेपी के 2 विधायक सांसद बन गए हैं, उनके इस्तीफे होने पर बीजेपी के पास 28 विधायक रह जाएंगे। बताया जा रहा है कि सतपाल महराज कोश्यारी की जगह राज्यसभा में जाना चाहते हैं।
इस बीच उत्तराखंड बीजेपी के बड़े नेता आज दिल्ली में हैं और वे हाइकमान को वहां के हालात के बारे में बताएंगे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं