पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ द्वारा नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करने के फैसले का उनकी बेटी मरियम ने स्वागत किया है।
एनडीटीवी को मिले उनके बयान में कहा गया है कि भारत के मनोनीत प्रधानमंत्री द्वारा दिया गया न्योता और इस पर प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के रुख का सीमा के दोनों ओर मौजूद समझदार और प्रगतिशील लोग व्यापक रूप से प्रशंसा कर रहे हैं। अनिश्चित्ता और आशंकाओं के बीच घिरे दोनों देश के लोगों को उम्मीद है कि यह पहला बड़ा कदम द्विपक्षीय संबंधों को बहाल करने में तत्काल फायदेमंद होगा और यह अधर में अटकी शांति प्रक्रिया को नए सिरे से शुरू करेगा।
इस दूरदर्शी नेतृत्व और सच्ची राजनीति की असली परीक्षा झगड़े को बढ़ाने और निर्दोष लोगों को जोखिम में डालने में नहीं, बल्कि उन्हें रोकने में निहित है।
आज की दुनिया में खूनखराबे, दुश्मनी और नफरत की कोई प्रासंगिकता नहीं है। हकीकत में दोनों पक्षों की विचार प्रक्रिया में हुए एक स्पष्ट बदलाव को देखना आज खुशी की बात है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं