विज्ञापन
This Article is From May 24, 2014

नवाज शरीफ की बेटी ने कहा, विचार प्रक्रिया में आए इस बदलाव को देखना सुखद

नवाज शरीफ की बेटी ने कहा, विचार प्रक्रिया में आए इस बदलाव को देखना सुखद
फोटो क्रेडिट: एपी

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ द्वारा नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करने के फैसले का उनकी बेटी मरियम ने स्वागत किया है।

एनडीटीवी को मिले उनके बयान में कहा गया है कि भारत के मनोनीत प्रधानमंत्री द्वारा दिया गया न्योता और इस पर प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के रुख का सीमा के दोनों ओर मौजूद समझदार और प्रगतिशील लोग व्यापक रूप से प्रशंसा कर रहे हैं। अनिश्चित्ता और आशंकाओं के बीच घिरे दोनों देश के लोगों को उम्मीद है कि यह पहला बड़ा कदम द्विपक्षीय संबंधों को बहाल करने में तत्काल फायदेमंद होगा और यह अधर में अटकी शांति प्रक्रिया को नए सिरे से शुरू करेगा।

इस दूरदर्शी नेतृत्व और सच्ची राजनीति की असली परीक्षा झगड़े को बढ़ाने और निर्दोष लोगों को जोखिम में डालने में नहीं, बल्कि उन्हें रोकने में निहित है।

आज की दुनिया में खूनखराबे, दुश्मनी और नफरत की कोई प्रासंगिकता नहीं है। हकीकत में दोनों पक्षों की विचार प्रक्रिया में हुए एक स्पष्ट बदलाव को देखना आज खुशी की बात है।

डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
अफजल गुरु, सर्जन बरकती और इंजीनियर रशीद...कश्मीर के वोटरों के मन में क्या?
नवाज शरीफ की बेटी ने कहा, विचार प्रक्रिया में आए इस बदलाव को देखना सुखद
4 बार CM, 13 साल की उम्र से जुड़े हैं RSS से, विदिशा से 6 बार के सांसद शिवराज बने मोदी सरकार में मंत्री
Next Article
4 बार CM, 13 साल की उम्र से जुड़े हैं RSS से, विदिशा से 6 बार के सांसद शिवराज बने मोदी सरकार में मंत्री
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com