विज्ञापन
This Article is From May 26, 2014

1999 में मैंने और वापजेयी ने जहां छोड़ा था, वहीं से शुरू करना चाहूंगा : एनडीटीवी से नवाज शरीफ

1999 में मैंने और वापजेयी ने जहां छोड़ा था, वहीं से शुरू करना चाहूंगा : एनडीटीवी से नवाज शरीफ
नई दिल्ली:

भारत के भावी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथग्रहण समारोह में शामिल होने हिन्दुस्तान पहुंचे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ ने एनडीटीवी की ग्रुप एडिटर बरखा दत्त से एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू के दौरान कहा कि वह मोदी से मिलने के प्रति बहुत उत्सुक हैं, और इस मुलाकात को ऐसे बेहतरीन मौके के रूप में देखते हैं, जब दोनों मुल्क एक-दूसरे के नज़दीक आ सकते हैं...

साक्षात्कार के मुख्य अंश इस प्रकार हैं...

  • "यह एक बेहतरीन पल है, और बेहतरीन मौका है, जब दोनों मुल्क एक-दूसरे के नज़दीक आ सकते हैं..."
  • "दोनों (देशों की) सरकारों के पास मजबूत जनादेश है, और इससे हमारे संबंधों में नया अध्याय लिखने में मदद मिल सकती है..."
  • "दुनिया के किन्हीं भी दो देशों में इतनी सांस्कृतिक और पारंपरिक समानताएं नहीं हैं, जितनी हिन्दुस्तान और पाकिस्तान के बीच हैं, सो, क्यों न समानताओं को ताकत बनाया जाए..."
  • "मैं (नरेंद्र) मोदी जी से मिलने के लिए बहुत उत्सुक हूं..."
  • "हमें एक-दूसरे के प्रति डर, अविश्वास और संशय की भावना का त्याग करना होगा..."
  • "हमें इस क्षेत्र को दशकों से मौजूद अस्थिरता और असुरक्षा की भावना से अलग करना होगा..."
  • "यह (अटल बिहारी) वाजपेयी जी की की भारतीय जनता पार्टी है, जिनके लिए मेरे दिल में सबसे ज़्यादा सम्मान है..."
  • "मैं वहीं से सूत्रों को पकड़ना चाहूंगा, जहां वर्ष 1999 में मैंने और वाजपेयी जी ने छोड़ा था..."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान भारत संबंध, नवाज शरीफ, नरेंद्र मोदी, नरेंद्र मोदी और नवाज शरीफ की मुलाकात, India Pakistan Relations, Nawaz Sharif, Narendra Modi, Narendra Modi And Nawaz Sharif Meeting, Barkha Dutt, बरखा दत्त
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com