गांधीनगर:
बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने पार्टी को लोकसभा चुनाव में बहुमत की तरफ जाते देख शुक्रवार को ट्वीट किया, भारत जीत गया। अच्छे दिन आने वाले हैं।
मोदी ने गुजरात की वडोदरा लोकसभा सीट और उत्तर प्रदेश की वाराणसी सीट से जीत दर्ज करने के बाद अपनी मां हीराबा से मुलाकात की और पांव छूकर उनका आशीर्वाद लिया। मां ने मोदी के सिर पर हाथ फेरा और तिलक लगाकर उन्हें आशीर्वाद दिया।
आम चुनावों में बीजेपी की शानदार जीत पर पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी तथा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने मोदी को बधाई दी है। मोदी बीजेपी के जोरदार प्रचार अभियान के मुख्य निर्माता रहे हैं, जिसने कांग्रेस को बड़ी पराजय की तरफ धकेल दिया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
नरेंद्र मोदी, नरेंद्र मोदी की मां, लोकसभा चुनाव परिणाम, लोकसभा चुनाव परिणाम 2014, भाजपा, बीजेपी, एनडीए, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, इलेक्शन रिजल्ट, Narendra Modi, Narendra Modi's Mother, Election Results 2014, Lok Sabha Poll Results, Lok Sabha Polls 2014, Gene