देश की 16वीं लोकसभा के लिए पांच सप्ताह से अधिक समय तक नौ चरणों में हो रहे चुनाव के लिए प्रचार अभियान आज समाप्त हो गया और 12 मई को आखिरी चरण में 41 सीटों पर मतदान के लिए अनेक नेताओं ने शक्ति प्रदर्शन किया।
आखिरी चरण में सबसे अहम मानी जा रही वाराणसी सीट के लिए भी मतदान होना है, जहां भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी और आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अरविंद केजरीवाल मैदान में हैं।
चुनाव प्रचार के दौरान सभी राजनीतिक दलों के नेताओं की ओर से आरोप-प्रत्यारोप का दौर चलता रहा और कई जगहों पर आपत्तिजनक भाषा का भी इस्तेमाल देखने को मिला।
नौवें चरण के लिए आज शाम 6 बजे प्रचार का समापन हुआ। इस चरण में उत्तर प्रदेश की 18, पश्चिम बंगाल की 17 और बिहार की छह सीटों के लिए सोमवार को मतदान होगा।
दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र की इस बड़ी कवायद का परिणाम 16 मई को मतगणना के बाद सामने आएगा। चुनाव में बड़ी संख्या में मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। चुनाव पूर्व सर्वेक्षणों में भाजपा को सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरता हुआ पेश किया जा रहा है, जिसके प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं