विज्ञापन
This Article is From Apr 21, 2014

नीतीश कुमार की मौजूदगी में पार्टी नेता बोला, मोदी को यहीं दफना देंगे...

नीतीश कुमार की मौजूदगी में पार्टी नेता बोला, मोदी को यहीं दफना देंगे...
भागलपुर:

देश में चुनावी मौसम जारी और आधे से ज्यादा राज्यों में मतदान होने के बाद भी नेताओं की बदजुबानी थमने का नाम नहीं ले रही है। लेकिन, पॉलीटिकल माइलेज लेने के चक्कर नेताओं के बोल विवादों को जन्म दे देते हैं। कुछ ऐसा ही हुआ जदयू नेता के साथ।

एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए जदयू नेता शकुनी चौधरी के भाजपा के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर ज़ुबानी जंग तेज़ करते है हुए कहा - 'यह कहना चाहता हूं अगर हम सब मिलकर मोदी विरोधी ताकतों के साथ जुड़ें, तो मोदी को भागलपुर की मिट्टी में दफना देंगे।'

इस विवादित बयान को देते वक़्त सभा में जदयू मुखिया नीतीश कुमार भी मौजूद थे। पिछले साल, जदयू ने बीजेपी से 17 साल पुराना गठबंधन तोड़ लिया था।

अपनी चुनावी रैलियों में नीतीश कुमार भी गुजरात दंगों के मुद्दे पर नरेंद्र मोदी पर निशाना साधने से नहीं चूकते हैं। लेकिन आम चुनाव के मद्देनज़र विवादित बयान देने का पहला वाक्या नहीं है।

कुछ ही दिनों पहले, कांग्रेस नेता इमरान मसूद का मोदी को 'टुकड़े -टुकड़े' कर देने के बयान से काफी विवाद उपजा था। इसके बाद मसूद की गिरफ़्तारी भी हुई थी।

चुनाव आयोग ने कुछ दिनों पहले मोदी के खासमखास रहे बीजेपी नेता अमित शाह और सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह के करीबी नेता आजम खान पर चुनावी रैली करने से रोक लगा दी थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शकुनि चौधरी, नीतीश कुमार, नरेंद्र मोदी, भागलपुर, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, Shakuni Chaudhary, Nitish Kumar, Narendra Modi, Bhagalpur, Lok Sabha Polls 2014, General Elections 2014, शकुनी चौधरी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com