विज्ञापन
This Article is From Mar 21, 2014

कांग्रेस की पांचवी सूची जारी, अमरिंदर सिंह को अमृतसर, अंबिका सोनी को आनंदपुर साहिब से टिकट

कांग्रेस की पांचवी सूची जारी, अमरिंदर सिंह को अमृतसर, अंबिका सोनी को आनंदपुर साहिब से टिकट
नई दिल्ली:

कांग्रेस ने आज पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को अमृतसर से लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार घोषित किया है, जहां से भाजपा के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली चुनाव लड़ रहे हैं। हालांकि अमरिंदर यहां से लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर इच्छुक नहीं थे। (पढ़े)

पार्टी ने पंजाब के आनंदपुर साहिब क्षेत्र से अपने पूर्व घोषित उम्मीदवार रणवीर सिंह बिट्टू की जगह अब अंबिका सोनी को चुनाव मैदान में उतारने की घोषणा की है। सोनी का मुकाबला अकाली दल नेता प्रेम सिंह चंदूमाजरा से होगा।

कांग्रेस ने आज जिन उम्मीदवारों की सूची जारी की, जिसमें बिहार के गोपालगंज सुरक्षित सीट से पूर्णमासी राम के स्थान पर डा. श्रीमती ज्योति को उम्मीदवार घोषित किया गया है। जनता दल यू से निष्कासित सांसद पूर्णमासी राम अब बाल्मीकिनगर से कांग्रेस उम्मीदवार होंगे।

पार्टी की ओर से आज जारी उम्मीदवारों की पांचवीं सूची में अधिकतर 21 उम्मीदवार पश्चिम बंगाल के हैं। इनके अलावा पंजाब से दो, बिहार से दो और महाराष्ट्र से एक उम्मीदवार घोषित किए गए हैं।

महाराष्ट्र के यवतमाल वाशिम से शिवाजी राव मोघे को कांग्रेस उम्मीदवार बनाया गया है, जबकि पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष मानस भुंइया घाटाल सीट से मैदान में उतरेंगे। इसके साथ ही लोकसभा चुनावों के लिए कांग्रेस अब तक करीब 388 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर चुकी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कांग्रेस, कांग्रेस की पांचवी सूची, कैप्टन अमरिंदर सिंह, अमृतसर, अंबिका सोनी, बीजेपी, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, Captain Amrinder Singh, Congress, BJP, Ambika Soni, Lok Sabha Election 2014, General Election 2014
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com