विज्ञापन
This Article is From Oct 01, 2014

महाराष्ट्र में अगर जरूरत पड़ी, तब भाजपा-शिवसेना साथ आ सकते हैं : नितिन गडकरी

महाराष्ट्र में अगर जरूरत पड़ी, तब भाजपा-शिवसेना साथ आ सकते हैं : नितिन गडकरी
भाजपा के पूर्व अध्यक्ष नितिन गडकरी की फाइल तस्वीर
मुंबई:

भाजपा के पूर्व अध्यक्ष नितिन गडकरी ने एनडीटीवी से खास बातचीत में कहा कि महाराष्ट्र में जरूरत पड़ने में शिवसेना और भाजपा फिर साथ आ सकते हैं।

उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य कांग्रेस-एनसीपी के शासन को उखाड़ फेंकना है और, हम और शिवसेना इसमें साथ हैं।

गडकरी ने कहना है कि हमारा शिवसेना से कोई टकराव नहीं है। लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि अगर गठबंधन होता, तो अच्छा होता।

गठबंधन के टूटने के सवाल के जवाब में गडकरी का कहना है कि शिवसेना ने 151 सीटें जीतने की उम्मीद में मुख्यमंत्री पद की घोषणा कर दी थी, इसलिए फैसला वापस लेना मुश्किल था।

भाजपा के इस वरिष्ठ नेता ने कहा कि अगर जरूरत पड़े तब हम फिर साथ आ जाएंगे। हमारी शिवसेना से बातचीत होती रहती है।
हम चुनाव के बाद साथ आ सकते हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भाजपा के पूर्व अध्यक्ष नितिन गडकरी, भाजपा शिवसेना गठबंधन, Assembly Polls 2014, विधानसभा चुनाव 2014, Maharashtra Assembly Polls 2014, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2014, Ex BJP President Nitin Gadkari, BJP Shiv Sena Alliance
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com