खुद को महाराष्ट्र के सबसे ऊंचे पद का दावेदार बताते हुए शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि यदि एक चाय बेचने वाला व्यक्ति देश का प्रधानमंत्री बन सकता है तो वह (उद्धव) भी राज्य के मुख्यमंत्री बन सकते हैं। इधर, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने उद्धव के बयान पर चेतावनी देते हुए कहा, हमारे दिल में सबके प्रति सम्मान है, लेकिन अगर वे हमारा अनादर करेंगे, तो हम बर्दाश्त नहीं करेंगे।
उद्धव ठाकरे ने अपनी पार्टी के मुखपत्र ‘सामना’ में दिए एक साक्षात्कार में कहा, यह सच है कि ठाकरे परिवार के लोगों ने कभी चुनाव नहीं लड़े, लेकिन हम कभी जिम्मेदारियों से पीछे नहीं हटे। यदि एक चाय वाले के रूप में शुरुआत करने वाले नरेंद्र मोदी जैसा आम आदमी प्रधानमंत्री बन सकता है, तो मैं भी मुख्यमंत्री बन सकता हूं। भाजपा की आलोचना करते हुए ठाकरे ने कहा कि जो केंद्रीय मंत्री अभी पार्टी के लिए प्रचार कर रहे हैं, वे चुनावों के बाद महाराष्ट्र को भूल जाएंगे।
उन्होंने कहा, केंद्रीय मंत्रियों का पूरा एक दल महाराष्ट्र चुनावों में पार्टी के पक्ष में प्रचार करने के लिए लाया गया। लेकिन वे चुनावों के बाद वापस नहीं आएंगे। सिर्फ शिवसेना ही यहां रहेगी और लोगों के लिए काम करती रहेगी। लोगों को इस बात का अहसास है। भाजपा को ‘सत्ता की भूखी’ बताते हुए ठाकरे ने आरोप लगाया कि पार्टी का इरादा इस राज्य को बांटने का है।
ठाकरे ने कहा, भाजपा ने हमारे साथ गठबंधन तोड़ लिया, क्योंकि वे सत्ता के भूखे हैं। वे राज्य पर वैसे ही शासन करना चाहते हैं, जैसे लोकसभा चुनावों में बहुमत मिलने पर वे देश पर शासन कर रहे हैं। वे सोचते हैं कि यदि वे यहां बहुमत के साथ आते हैं तो वे महाराष्ट्र को विभाजित कर सकते हैं। लेकिन शिवसेना ऐसा कभी होने नहीं देगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं