
नीतीश कुमार की फाइल तस्वीर
नई दिल्ली:
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जनता दल यू के अध्यक्ष शरद यादव हरियाणा में विधानसभा चुनाव में ओम प्रकाश चौटाला के नेतृत्व वाली इंडियन नेशनल लोकदल (आईएनएलडी) के उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे।
जदयू के प्रवक्ता केसी त्यागी ने एक बयान में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शरद यादव और नीतीश कुमार हरियाणा के विभिन्न हिस्सों में आईएनएलडी और जदयू द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे।
राज्य में 15 अक्तूबर को विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। जदयू हरियाणा विधानसभा चुनाव में आईएनएलडी को समर्थन देने की पहले ही घोषणा कर चुका है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
हरियाणा विधानसभा चुनाव 2014, Haryana Assembly Polls 2014, विधानसभा चुनाव 2014, Assembly Polls 2014, नीतीश कुमार, नरेंद्र मोदी, Nitish Kumar, Narendra Modi