विज्ञापन
This Article is From Aug 28, 2014

हरियाणा जनहित कांग्रेस ने बीजेपी से नाता तोड़ा, लगाया धोखे का आरोप

नई दिल्ली:

हरियाणा जनहित कांग्रेस के अध्यक्ष कुलदीप बिश्नोई ने आखिरकार बीजेपी से गठबंधन तोड़ लिया है। चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उन्होंने इसकी घोषणा की।

इस दौरान कुलदीप बिश्नोई ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि गठबंधन के वक्त उनकी पार्टी के कई नेताओं ने कहा था कि बीजेपी धोखेबाज पार्टी है, लेकिन फिर भी उन्होंने बीजेपी से गठबंधन किया और नतीजा सबके सामने है। बीजेपी ने फिर उनकी पार्टी को धोखा दिया है। हमने हमेशा गठबंधन धर्म निभाया।

बिश्नोई ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि बीजेपी क्षेत्रीय दलों को खत्म करने की कोशिश कर रही है। बीजेपी ने हमें धोखा दिया है। उन्होंने पहले किए वादे तोड़े। पीएम ने खुद रैली बुलाई, लेकिन वह नहीं आए।

हरियाणा जनहित कांग्रेस के नाता तोड़ने पर बीजेपी के शाहनवाज हुसैन ने कहा, किसी सहयोगी को धोखा नहीं दिया, हरियाणा में साफ-सुथरी छवि के लोग लेंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कुलदीप विश्नोई, हरियाणा जनहित कांग्रेस, बीजेपी, बीजेपी से नाता तोड़ा, Haryana Janhit Congress, BJP, Kuldeep Bishnoi, हरियाणा, विधानसभा चुनाव 2014, Haryana, Assembly Polls 2014, हरियाणा विधानसभा चुनाव 2014, Haryana Assembly Polls 2014
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com