हरियाणा में बीजेपी के पास मुख्यमंत्री पद के लिए कोई चेहरा नहीं था, लेकिन एक्ज़िट पोल की मानें तो हरियाणा में हुड्डा सरकार जाने वाली है और बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। कुछ एक्ज़िट पोल तो बता रहे हैं कि हरियाणा में भी बीजेपी सरकार बना लेगी।
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए जनता ने जमकर वोट डाले हैं। 2009 के पिछले विधानसभा चुनाव से तीन फीसदी ज़्यादा वोट पड़े हैं।
एग्ज़िट पोल इस मतदान प्रतिशत को बीजेपी के पक्ष में दिखा रहे हैं।
टाइम्स नाऊ− सी वोटर के एग्जिट पोल के मुताबिक
हरियाणा की 90 सीटों में से
बीजेपी को 37
आईएनएलडी को 28
कांग्रेस को 15
एचजीसी को 6
और
अन्य पार्टियों को 4 सीटें मिलने का अनुमान है।
वहीं, न्यूज़ 24 − चाणक्य के सर्वे में
बीजेपी को 52 सीटें मिलती दिख रही हैं यानी बीजेपी की सरकार बनती दिख रही है।
आईएनएलडी को 23
कांग्रेस को 10
और अन्य को 5 सीटें मिलने का अनुमान है।
इसके अलावा एबीपी न्यूज़− नीलसन सर्वे में भी बीजेपी सरकार बनाती दिख रही है। हरियाणा की 90 सीटों में से
बीजेपी को 46 सीटें मिलने का अनुमान है यानी बहुमत से एक ज़्यादा, इसके अलावा,
आईएनएलडी को 29 सीटें
कांग्रेस को 10 सीटें
एचजेसी को 2 सीटें
और अन्य को 3 सीटें मिलने की संभावना जताई जा रही है।
वहीं, इंडिया टीवी − सी वोटर के एग्जिट पोल में
बीजेपी को 42 से 48 सीटों के मिलने का अनुमान है
आईएनएलडी को 20 से 26
कांग्रेस को 12−18
एचजेसी को 1 से 7
और अन्य को 0−6 सीटें मिलने की संभावना है।
तो ये एग्ज़िट पोल भूपिंदर सिंह हुड्डा के तीसरी बार सरकार बनाने के मंसूबों पर पानी फेरते दिख रहे हैं। फिर भी नतीजों के लिए 19 अक्टूबर का इंतज़ार करना ही होगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं