
लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की करारी हार की समीक्षा अभी पूरी न होने की बात कहते हुए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार ने तो कन्या विद्या धन, बेरोजगारी भत्ता, लैपटॉप भी दिया, इसके बावजूद हमारी पार्टी बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाई।
उन्होंने कहा, बस छह महीने का समय दीजिए। प्रदेश में इतने विकास कार्य किए जायेंगे कि प्रदेश का हुलिया बदल जाएगा। कानपुर आए प्रदेश के मुख्यमंत्री से पूछा गया कि मुसलमानों को सपा का वोट बैंक माना जाता था, लेकिन इस बार लोकसभा चुनाव में मुसलमानों ने भी सपा को वोट नहीं दिया। इस पर अखिलेश ने कहा, मैं इस मामले पर छह माह कुछ नहीं बोलूंगा। आप सरकार के विकास के काम देखिएगा।
अखिलेश ने कहा, चुनाव के समय ही मैंने कहा था कि इस देश में सांप्रदायिक होना आसान है, लेकिन धर्मनिरपेक्ष होना कठिन है। प्रदेश में पार्टी को मिली करारी हार की समीक्षा के बारे में उन्होंने कहा कि अभी समीक्षा पूरी नहीं हुई है। पार्टी की युवा इकाई समेत कई इकाईयां बाकी है, उसके बाद ही कारण पता चल पाएगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं