विज्ञापन
This Article is From May 14, 2014

बीजेपी नेता गिरिराज ने फिर दिया भड़काऊ बयान, बोले, सभी आतंकी एक ही समुदाय के क्यों होते हैं

गिरिराज सिंह की फाइल तस्वीर

पटना:

बिहार बीजेपी के नेता गिरिराज सिंह ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। गिरिराज ने इस बार बयान दिया है कि कुछ लोग, जिनका 'राजनीतिक मक्का-मदीना' पाकिस्तान में है, वे नरेंद्र मोदी को सत्ता में आने से रोकने की कोशिश कर रहे हैं। इतना ही नहीं उन्होंने सवाल उठाया कि पकड़े जाने वाले सभी आतंकी एक ही मजहब से ताल्लुक रखने वाले क्यों होते हैं।

गिरिराज ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे से संबंधित अनुच्छेद-370 पर जनमत संग्रह कराया जाना चाहिए और लोगों को यह निर्णय करने देना चाहिए कि भारत के लिए क्या यह वैध है।

गिरिराज सिंह इससे पहले भी अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहे हैं और उन पर एफआईआर भी दर्ज की गई थी। चुनावों के दौरान गिरिराज सिंह ने सभी मोदी विरोधियों को पाकिस्तान चले जाने की बात कही थी। इसे लेकर उनके के खिलाफ देवघर, बोकारो और पटना में तीन एफआईआर भी दर्ज हुई थी।

उनके इस बयान के बाद नरेंद्र मोदी को नसीहत देनी पड़ी थी कि बीजेपी के 'कथित शुभचिंतक' अगर चुप रहें, तो ज्यादा अच्छा होगा। गिरिराज सिंह बिहार की नवादा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गिरिराज सिंह, गिरिराज सिंह का विवादित बयान, नरेंद्र मोदी, भाजपा, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, Giriraj Singh, Giriraj Singh Controversial Statement, Narendra Modi, BJP, Lok Sabha Polls 2014, General Elections 2014