
वीके सिंह की फाइल तस्वीर
नई दिल्ली:
पूर्व सेना प्रमुख जनरल वीके सिंह शनिवार को भाजपा में शामिल हो सकते हैं। आयु के मुद्दे पर उनकी सरकार के साथ लंबी लड़ाई चली थी।
कुछ महीने पहले वीके सिंह ने हरियाणा के रेवाड़ी में पूर्व सैनिकों की रैली में प्रधानमंत्री पद के भाजपा के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के साथ मंच साझा किया था। हालांकि उन्होंने भाजपा में शामिल होने की योजना की पुष्टि करने से इनकार कर दिया था और कहा था कि वह सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे के साथ काम कर रहे हैं। यह अभी स्पष्ट नहीं है कि भाजपा वीके सिंह को आगामी लोकसभा चुनावों में उतारेगी या नहीं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
जनरल वीके सिंह, पूर्व सेना प्रमुख वीके सिंह, भाजपा, अन्ना हजारे, VK Singh, Ex-army Chief, BJP, Anna Hazare