विज्ञापन
This Article is From Nov 21, 2014

झारखंड के विकास के लिए परिवारवाद की राजनीति को खत्म करें : पीएम नरेंद्र मोदी

झारखंड के विकास के लिए परिवारवाद की राजनीति को खत्म करें : पीएम नरेंद्र मोदी
डाल्टनगंज:

झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान की शुरुआत करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डाल्टनगंज में आयोजित चुनावी रैली में लोगों से कहा कि झारखंड के विकास के लिए परिवारवाद की राजनीति को खत्म कर बीजेपी की सरकार बनाएं। 

पीएम मोदी ने सोरेन परिवार पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले भाई-भतीजावाद से मुक्त कराओ, झारखंड में जो शासन में बैठे हैं, वो भ्रष्टाचार करते हैं, उन्हें लाज-शर्म नहीं है। पीएम मोदी ने कहा, मुझे झारखंड की सेवा करनी है, झारखंड को परिवारवाद से मुक्त कराना है। झारखंड से भ्रष्टाचार खत्म होगा, तभी विकास हो पाएगा।

मोदी ने आगे कहा, यहां पांच नदियां हैं, फिर भी पीने का पानी नहीं है। हमें किसानों को जल्द से जल्द पानी देना है, राज्य के सीमेंट कारखाने बंद हैं। पीएम मोदी ने कहा, हमने 60 साल में सारे खेल देखे, पर अब नहीं, अब विकास के लिए वोट देना है, बेरोजगारी खत्म कर तस्वीर बदलनी है।

पीएम मोदी ने कहा, देश विकास की राह पर चल चुका है, अब झारखंड की तस्वीर बदलनी है। मोदी ने कहा, हूं, मैं आपका धन्यवाद देने आया हूं, आपने लोकसभा चुनाव में अभूतपूर्व जीत दिलाई। इस रैली में जहां तक मेरी नजर पहुंच रही है, माथे ही माथे हैं, हवा का रुख किधर है, यह साफ दिखता है। मोदी ने, यह बिरसा मुंडा की धरती है, इस धरती के वीरों को प्रणाम करता हूं।

अपने हाल के विदेश दौरों का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि केले में विटामिन की मात्रा कैसे बढ़े उसके लिए ऑस्ट्रेलिया की यूनिवर्सिटी से समझौता किया, जापान में नोबेल में विजेताओं से मिला ताकि आदिवासी लोगों को बीमारी से मुक्ति दिला सकूं। पीएम ने कहा, दुनिया में किसी भी नेता से मिलता हूं, तो सोचता हं कि आम गरीब भाइयों का भला कैसे हो। पीएम मोदी ने सवाल किया, क्या कारण है कि झारखंड जमीन के मामले में अमीर है, लेकिन लोग गरीब हैं...क्योंकि शासकों ने सपनों को चूर-चूर कर दिया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
झारखंड विधानसभा चुनाव 2014, नरेंद्र मोदी, पीएम मोदी की रैली, डाल्टनगंज, अर्जुन मुंडा, हेमंत सोरेन, बाबूलाल मरांडी, लालू प्रसाद यादव, भाजपा, जेएमएम, Jharkhand Assembly Polls 2014, Narendra Modi, PM Narendra Modi, Arjun Munda, Babulal Marandi, Hemant Soren, BJP, JMM, विधानसभा चुनाव 2014, Assembly Polls 2014