रविवार को एनडीटीवी से ख़ास बातचीत में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ऐलान कर दिया कि अगर उनका सपना जनलोकपाल और स्वराज बिल पास नहीं हुआ तो वह इस्तीफ़ा दे देंगे।
दिल्ली में सियासी हड़कम्प मच गया और सोमवार को दिल्ली में चर्चा का विषय बना रहा कि क्या केजरीवाल की सरकार जा रही है?
आम आदमी पार्टी को पहले दिन से कवर कर रहा हूँ इसलिए कुछ बातें सामने रख रहा हूँ। दिल्ली में आम आदमी पार्टी कि सरकार बनी नहीं थी बनवायी गयी थी।
कांग्रेस ने बिना मांगे समर्थन इसलिए दिया था कि दोबारा चुनाव हो जाते तो कांग्रेस दिल्ली में शायद आठ सीटें भी न जीत पाती और वैसे भी कांग्रेस को बीजेपी के मुक़ाबले आम आदमी पार्टी ज़्यादा भाती है, इसलिए कांग्रेस ने सरकार बनवायी।
बीजेपी भी चाहती थी कि आप की सरकार बने जिससे एक तो केजरीवाल की कथनी और करनी में अंतर बताया जाए और दूसरा जो नुकसान आम आदमी पार्टी ने बीजेपी का दिल्ली में किया कहीं वह लोकसभा में ना कर दे, मोदी का रथ न रोक दे।
यानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार जिसने बनवायी, सरकार चलवाने की ज़िम्मेदारी उसकी है।
यह बात अरविन्द केजरीवाल अच्छी तरह जानते हैं, इसलिए उन्होंने ये दांव खेलकर धमकी दी।
हालांकि कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही कह रही है कि हम लोकपाल के नहीं लोकपाल लाने के तरीके के खिलाफ हैं। कांग्रेस उसी सूरत में सरकार गिरने देगी, जब उसको लगे कि केजरीवाल को दिल्ली से फ्री करने पर बीजेपी को नुकसान ज़्यादा होगा।
लेकिन, उस सूरत में बीजेपी को समर्थन करना पड़ जाएगा और वैसे भी वह ऐसा करके भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ हाई मॉरल ग्राउंड ले सकती है। इसलिए अरविन्द केजरीवाल विन-विन कंडीशन में हैं।
बिल पास हुआ तो जनलोकपाल और स्वराज का वाद पूरा और अगर पास नहीं हुआ तो इस्तीफा देंगे, शहीद कहलायेंगे, बहुत बड़े त्यागी कहलायेंगे, और पूरी ताक़त के साथ लोकसभा चुनाव 2014 का शंख बजायेंगे।
वैसे आप के सामने समस्या ये भी है कि अगर 13-16 फरवरी के बीच दिल्ली विधानसभा में उसने लोकपाल और स्वराज पास नहीं कराये तो उसके बाद लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लग जायेगी। सरकार कोई नया फैसला नहीं ले पाएगी और लोकसभा चुनाव के बाद यह सरकार रहे न रहे कौन जानता है।
दिल्ली के दिलचस्प सियासी घमासान पर, जो कि देश के चुनाव पर असर डाल सकता है... नज़र बनाये रखें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं