अभी अभी लालू यादव के पटना स्थित आवास पर उनसे मिल कर बाहर निकला हूं। दो घंटे पहले जब अंदर गया तो वह एक चैनल से काफी नाराज बैठे थे। जाते ही बिफर पड़े। बोले ‘देखो हमको दो सीट दे रहा है। बुरबके जैसा बात कर रहा है। पता नहीं किससे पूछ के पोल सोल किया है। पोल करने वालों को पता ही नहीं कि 43 डिग्री की गर्मी में कौन लोग लाइन में लग कर वोट किया है। वे सब हमारे वोटर थे। 27 में कम से कम 24 लालटेन जलेगा। एकाध गड़बड़ा जाए तो गड़बड़ा जाए। लेकिन मोदी को हमने बिहार में रोक दिया है। नकेल कस दिया है। हमारा मुसलमान भाई और यादव भाई तो हमारे साथ था ही। ये दोनों 30 परसेंट हैं। 30 परसेंट वोट से तो हमारा हेलिकॉप्टर टेकऑफ किया है। बाकी का वोट तो बोनस है।'
हम अलग पहलूओं पर बात करते रहे। लालू रुक रुक कर बोलते रहे बोलते - ‘मोदी का प्रोजेक्शन विदेशी ताकतों का डिजायन है। वह कॉरपोरेट लॉबी के जरिए मोदी का प्रोजेक्शन कर रहा है। सट्टा बाजार जो अनुमान लगा रहा है वही एक्जिट पोल के रूम में सब दिखा रहा है। सब पोल झूठ साबित होता है। बिहार के मामले में तो यह कभी सही हुआ ही नहीं।
यह पूछे जाने पर कि एक्जिट पोल के हिसाब से तो मोदी अब पीएम बनने जा रहे हैं। लालू बोले अगर मोदी पीएम बन गया, तो देश के लिए बहुत खतरनाक होगा। देश की अखंडता के लिए खतरनाक होगा। देश टुकड़ों में बंट जाएगा। कॉरपोरेट तो पैसा कमा के बाहर भाग जाएगा। देश का आदमी फटेहाल रह जाएगा।’
लालू अलग-अलग सीटों पर आरजेडी की स्थिति के बारे में हमें समझाते रहे, लेकिन वह अभी रिजल्ट आने तक कैमरे पर नहीं बोलना चाहते। कहते हैं ‘एक्जिट पोल के रिजल्ट पर नहीं, एक्जैक्ट पोल रिजल्ट पर बोलूंगा। जो हमें कमतर आंक रहा हो उसे जवाब दूंगा।’
इस बीच हमने चाय पी। कुछ और इधर-उधर की बातें की। उन्होंने कहा कि ‘संसद तो नहीं आ सकते, लेकिन संसद के बाहर आकर तो बैठ ही सकते हैं। वहीं से काम करेंगे। देश को नहीं डूबने देंगे।'
हमने नमस्कार किया। फिर बाहर निकल आए।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं