नई दिल्ली:
निर्वाचन आयोग ने रविवार को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को 16वीं लोकसभा के लिए चुने गए सभी सदस्यों के नाम को प्रमाणित करने वाली एक अधिसूचना सौंपी।
आयोग की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि मुख्य चुनाव आयुक्त वीएस संपत और आयुक्त एचएस ब्रह्मा एवं नसीम जैदी ने जनप्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत अधिसूचना को मंजूरी दी। इसके तहत 16वीं लोकसभा के निर्वाचित सदस्यों के नाम की सूची होती है।
बयान में कहा गया है कि बाद में पूर्ण आयोग द्वारा अधिसूचना की प्रति राष्ट्रपति को सौंपी गई। लोकसभा के चुनाव परिणाम शुक्रवार को घोषित किए गए।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
निर्वाचन आयोग, नए सांसदों की सूची, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, Election Commission, List Of New Member Of Parliament, Lok Sabha Polls 2014, General Elections 2014