आज सुबह तमाम भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को राष्ट्रपति भवन द्वारा फोन कॉल के जरिये कार्यक्रम में आने के लिए विशेष न्योता दिया गया है। इससे यह उम्मीद की जा रही है कि ये वह नेता हैं जिन्हें नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल में जगह मिल रही है।
बताया जा रहा है कि जिन लोगों को सुबह फोन किया गया है, उनमें पार्टी की प्रवक्ता निर्मला सीतारमन, रविशंकर प्रसाद और थलसेना के जनरल वीके सिंह शामिल हैं।
इससे पहले रविवार की शाम देश के प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण की पूर्वसंध्या पर जारी एक आधिकारिक बयान में इस बात की पुष्टि की गई कि मोदी का मंत्रिमंडल पूर्ववर्ती मनमोहन सिंह के मंत्रिमंडल की तुलना में काफी छोटा होगा। इसके लिए उन्होंने कई मंत्रालय के स्वरूप में बड़े फेरबदल किए हैं। इसी के साथ यह भी कहा जा रहा है कि करीब 17-18 कैबिनेट रैंक मंत्री होंगे। इनके अलावा बाकी राज्यमंत्री के पद होंगे। कुल 40 मंत्रियों के शपथ लेने की उम्मीद है।
सूत्रों का यह भी कहना है कि 63 वर्षीय मोदी के मंत्रिमंडल में 75 वर्ष से ऊपर के किसी मंत्री के नहीं होने की बात कही जा रही है। इससे पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेताओं के मंत्री बनने पर संशय हो गया है।
अब सबकी निगाहें इस बात की ओर है कि वरिष्ठ नेता 86 वर्षीय लालकृष्ण आडवाणी और 80 वर्षीय डॉ मुरली मनोहर जोशी का क्या होगा। आडवाणी पहले ही लोकसभा अध्यक्ष बनने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं, लेकिन अब कहा जा रहा है कि इंदौर से पार्टी की आठ बार की सांसद सुमित्रा महाजन (71 वर्षीय) को यह पद दिया जा सकता है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं