विज्ञापन
This Article is From Oct 28, 2014

महाराष्ट्र : सीएम के लिए फडणवीस का नाम तय, फैसले पर आज लग सकती है मुहर

महाराष्ट्र : सीएम के लिए फडणवीस का नाम तय, फैसले पर आज लग सकती है मुहर
फाइल फोटो
मुंबई:

महाराष्ट्र में अल्पमत की सरकार बनाने की तैयारी में जुटी बीजेपी आज अपने विधायक दल की बैठक करने जा रही है, जिसमें विधायक दल का नेता चुना जाएगा। विधायक दल का नेता ही महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री होगा।

महाराष्ट्र बीजेपी के अध्यक्ष देवेंद्र फडणवीस इस रेस में सबसे आगे चल रहे हैं। बैठक मुंबई में विधानभवन में शाम 4 बजे शुरू होगी।

गौरतलब है कि वरिष्ठ बीजेपी नेता राजनाथ सिंह और बीजेपी महासचिव जेपी नड्डा पर्यवेक्षक के तौर पर इस बैठक में हिस्सा लेंगे। बैठक के बाद विधायक दल के नेता राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। सूत्रों के हवाले से खबर है कि नए मुख्यमंत्री 31 अक्टूबर को शपथ लेंगे।

भाजपा महासचिव राजीव प्रताप रूडी ने पहले ही कहा था, विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद हम राज्यपाल सी विद्यासागर राव से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। पार्टी के प्रदेश भाजपा अध्यक्ष देवेन्द्र फडणवीस मुख्यमंत्री पद के लिए प्रबल दावेदार बनकर उभरे हैं। उन्हीं के नेतृत्व में पार्टी ने राज्य में चुनाव लड़ा और अब तक का सबसे शानदार प्रदर्शन किया।

गौरतलब है कि बीच में नितिन गडकरी और पंकजा मुंडे का नाम भी मुख्यमंत्री पद के लिए उछला था, लेकिन फडणवीस इस रेस में सबसे आगे दिखाई दे रहे हैं।

(इनपुट्स भाषा से भी)

Previous Article
महाराष्‍ट्र विधानसभा चुनाव : कांग्रेस की तीसरी सूची में 16 नाम, अब तक कुल 87 उम्‍मीदवार घोषित
महाराष्ट्र : सीएम के लिए फडणवीस का नाम तय, फैसले पर आज लग सकती है मुहर
हरियाणा में क्यों सही नहीं निकले एग्जिट पोल के नतीजे? CSDS-Lokniti के प्रमुख संजय कुमार ने समझाया
Next Article
हरियाणा में क्यों सही नहीं निकले एग्जिट पोल के नतीजे? CSDS-Lokniti के प्रमुख संजय कुमार ने समझाया
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com